Advertisement

रजनीकांत बोले- कमल हासन से रास्ते बेशक अलग हों लेकिन दोस्ती हमेशा बनी रहेगी

रजनीकांत ने कमल हासन के साथ दशकों की दोस्ती का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम अलग रास्ते, अलग मत और विचारधाराएं भी अपनाते हैं, पर हमारी दोस्ती वैसे ही बनी रहेगी. मैं चाहता हूं कि हमारे प्रशंसक भी ऐसा ही करें.

रजनीकांत ने की कमल हासन की तारीफ (फोटो-Twitter) रजनीकांत ने की कमल हासन की तारीफ (फोटो-Twitter)
लोकप्र‍िया वासुदेवन
  • चेन्नई,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

  • रजनीकांत ने की कमल हासन-पलानीस्वामी की प्रशंसा
  • बोले- पलानीस्वामी का CM बने रहना चमत्कार

भारतीय सिनेमा में अभिनेता कमल हासन के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सुपर स्टार रजनीकांत जो कुछ भी बोले, उसने दोनों अभिनेताओं के प्रशंसकों को गदगद कर दिया है. रजनीकांत ने संबोधन में राजनीतिक लाइन को लेकर भी कई तरह के संकेत दिए.

कमल हासन के सिनेमा में छह दशक पूरे होने के कार्यक्रम को ‘उंगल नान’ नाम दिया गया. इस मौके पर रजनीकांत को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में फिल्म जगत की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद रहीं.

Advertisement
रजनीकांत ने अपने भाषण के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी पर भी चुटकी ली और उन्हें ‘भाग्यशाली’ बताया. रजनीकांत ने कहा, ''हमारे चारों ओर चमत्कार हो रहे हैं. मिसाल के तौर पर दो साल पहले ई पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री बनने की बात सोची भी नहीं होगी. जब वो सीएम बन गए तो कई लोगों ने कहा कि उनका शासन दो हफ्ते से ज़्यादा नहीं टिक पाएगा. अब दो साल बीत चुके हैं. वो सारी बाधाओं को पार करते हुए मुख्यमंत्री बने हुए हैं. चमत्कार कल भी होते थे, आज भी हो रहे हैं और कल भी जारी रहेंगे."

रजनीकांत ने इस अवसर पर कमल हासन के साथ दशकों की दोस्ती का ज़िक्र भी किया. रजनीकांत ने कहा, ‘हम अलग रास्ते, अलग मत और विचारधाराएं भी अपनाते हैं, हमारी दोस्ती वैसे ही बनी रहेगी. मैं चाहता हूं कि हमारे प्रशंसक भी ऐसा ही करें. हम नहीं जानते कि भविष्य में हमारे लिए क्या है? लेकिन अतीत ने हमें ये खूबसूरत दोस्ती दी है.’

Advertisement

बता दें कि हाल मे रजनीकांत ने एक बयान में कहा था कि तमिलनाडु में ‘राजनीतिक खालीपन’ है और पहले की तरह राज्य में अच्छे नेता नहीं हैं.

कमल हासन ने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘मक्कल निधि मय्यम’ (MNM) का आगाज बीते साल के शुरू में ही कर दिया था. वहीं रजनीकांत को अभी अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान करना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement