Advertisement

संसद में अपनी ही सरकार के मंत्री पर भड़के राजीव प्रताप रूडी, बोले- नहीं हो रही सुनवाई

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल पर उनकी मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया. संसद में उन्होंने मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार लाने की बात कह डाली.

लोकसभा में राजीव प्रताप रूडी (LSTV) लोकसभा में राजीव प्रताप रूडी (LSTV)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल पर उनकी मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया. संसद में उन्होंने मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार लाने की बात तक कह डाली. बिहार में ईको टूरिज्म के मामले पर सवाल पूछते हुए रूडी पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें खरी खोटी सुनाई. लोकसभा में बीजेपी सांसद का यह व्यवहार बिल्कुल विपक्षी नेताओं की तरह था.

Advertisement

दरअसल, लोकसभा में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रश्न काल के दौरान पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से ईको टूरिज्म को लेकर सवाल किया. रूडी पहले तो मंत्री की ओर से दिए गए जवाब से नाराज दिखे और उन्होंने कहा कि आपने पर्यटन के दृष्टिकोण से ईको टूरिज्म में बिहार का एक भी प्रस्ताव नहीं लिया है, जिसका जिक्र आपने भी किया है. इसके बाद रूडी ने गंडक और घाघरा नदी में डॉल्फिन मछलियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन्हें देखने हम विदेश जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

रूडी ने मंत्री प्रह्लाद पटेल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में ईको टूरिज्म के लिए भी पैसा जाता है, यह बात मुझे आज मंत्री के जवाब के बाद पता चली है. उन्होंने कहा कि 8 राज्यों में इसके तहत 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं जबकि मैं लगातार सरकार से मांग कर रहा हूं. बावजूद इसके बिहार में ईको टूरिज्म के नाम पर आज तक एक भी पैसा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला और डॉल्फिन इसके उदाहरण हैं.

Advertisement

कानून पढ़ा देते हैं अधिकारी

पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि ऐसी मांगों को लेकर तीन साल से सरकार के विभिन्न विभागों में घूम रहा हूं, लेकिन पता नहीं सरकार के किस कार्यालय में यह मांगें विलीन हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के अधिकारियों के पास जब भी ऐसा कोई प्रस्ताव लेकर जाता हूं तो वह कानून एक नया पन्ना खोलकर बता देते हैं. बिहार सरकार का प्रस्ताव भारत सरकार में लंबित है और बिहार के खाते में इसका पैसा जाना चाहिए. सोनपुर मेला सारण क्षेत्र में लगता है और सरकार तीन साल से लंबित इस प्रस्ताव के तहत जिस टूरिज्म में डालना चाहे डाल दे.

इसके जवाब में मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि ईको टूरिज्म को लेकर बिहार सरकार से सिर्फ एक सामान्य पत्र आया था, कोई प्रस्ताव नहीं आया है. उस पत्र का जवाब भी मैं दे चुका हूं. मंत्री ने कहा कि सांसद को मैंने जवाब दिया है और वह अधिक जानकारी ले सकते हैं. इसके बाद रूडी और पटेल की बीच बहस भी देखने को मिली. रूडी ने कहा कि अगर अधिकारी प्रस्ताव को नहीं मानते हैं तो यह विशेषाधिकार का मामला है, बहस को बढ़ता देख स्पीकर ने अगले सांसद को प्रश्न पूछने का मौका दे दिया.

Advertisement

यह पहला मौका नहीं है जब संसद में रूडी ने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया हो. दूसरी बार मोदी सरकार के गठन के बाद इसी सत्र में प्रश्न काल के दौरान उन्हें कई ऐसे मुद्दों को उठाते देखा गया है जिससे सरकार की सदन में किरकिरी हुई है. पिछले दिनों उन्होंने सदन में BSNL और एअर इंडिया जैसी सरकारी कंपनियों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि इन पर सरकारी खजाने का पैसा लगा है और सरकार को इनकी स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement