Advertisement

संजय दत्त की बायोपिक पर जुटे राजकुमार हिरानी

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हाल ही में यूएसए से वापिस आये हैं. 'पीके' की सफलता से उत्साहित हिरानी वापस आने के बाद से ही अपने अगले प्रोजेक्ट संजय दत्त की बायोपिक पर लग गए हैं.

अपने राइटर दोस्त अभिजात जोशी के साथ राजकुमार हिरानी अपने राइटर दोस्त अभिजात जोशी के साथ राजकुमार हिरानी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हाल ही में यूएसए से वापिस आये हैं. 'पीके' की सफलता से उत्साहित हिरानी वापस आने के बाद से ही अपने अगले प्रोजेक्ट संजय दत्त की बायोपिक पर लग गए हैं.

दरअसल इस बार राजकुमार हिरानी ने अपने राइटर दोस्त अभिजात जोशी के साथ यूएसए में काफी वक्त बिताया, दोनों मिलकर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए लिख रहे थे. 'पीके' की भरपूर सफलता के बाद राजू और अभिजात ने संजय दत्त की बायोपिक के लिए कमर कस ली है और यह पहली दफा होगा जब राजकुमार हिरानी कोई बायोपिक बनाएंगे.

Advertisement

हालांकि राजकुमार हिरानी , संजय दत्त को कई साल से जानते हैं लेकिन इतने साल की जानकारी को पर्दे पर उतार पाना कोई आसान काम नहीं है. संजय दत्त ने राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में लीड रोल निभाया था और दोनों असल जिंदगी में भी काफी करीब हैं. हिरानी इस बायोपिक के जरिए संजू बाबा की जिंदगी के जाने-अनजाने पहलुओं को दिखाना चाहते हैं.

संजय दत्त के रोल के लिए राजकुमार हिरानी की पहली पसंद रणबीर कपूर हैं क्योंकि रणबीर को देखकर राजकुमार हिरानी को 'रॉकी' फिल्म के संजय दत्त की याद आती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement