Advertisement

क्यों आमिर ने नहीं किया फिल्म संजू में काम, डायरेक्टर ने बताया सच

अपनी आगामी फिल्म 'संजू' की रिलीज की तैयारी कर रहे फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने इसकी असली वजह का खुलासा किया है कि सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका क्यों नहीं निभाई.

राजू हिरानी के साथ संजय दत्त-आमिर खान राजू हिरानी के साथ संजय दत्त-आमिर खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

अपनी आगामी फिल्म 'संजू' की रिलीज की तैयारी कर रहे फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने इसकी असली वजह का खुलासा किया है कि सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका क्यों नहीं निभाई. राजकुमार हिरानी ने 'संजू' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस बारे में बात की. उनके साथ रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, राजकुमार हिरानी, विधू विनोद चोपड़ा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा और विकी कौशल जैसे सितारे भी मौजूद थे.

Advertisement

आमिर ने हाल ही में खुलासा किया था कि बायोपिक में उन्हें सुनील दत्त की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन वह मुख्य भूमिका निभाना चाहते थे, जिसके लिए रणबीर कपूर को पहले ही चुना जा चुका था. यह पूछे जाने पर कि आमिर के फिल्म के लिए न करने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी, हिरानी ने कहा, "आमिर मेरे दोस्त हैं. जब भी मैं स्क्रिप्ट लिखता हूं तो उनके पास जाकर सुनाता हूं और उनसे प्रतिक्रिया लेता हूं, इसलिए मैंने यह स्क्रिप्ट भी उन्हें सुनाई."

Sanju ट्रेलर: ये हैं संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े 5 बड़े खुलासे

उन्होंने कहा, "इस इरादे से नहीं कि वह इसमें भूमिका निभाएं. उन्होंने स्क्रिप्ट में दिलचस्पी दिखाई और यह उन्हें पसंद आई. फिर मुझे लालच आया, मैंने आमिर से पूछा कि क्या वह दत्त साहब की भूमिका निभाएंगे? उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और उस पर विचार किया. उन्होंने कहा कि हम कुछ समय बाद मिलते हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "फिर जब दोबारा हम अगले सप्ताह मिले तो उन्होंने मुझे 'दंगल' दिखाई और कहा कि देखो मैं पहले ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं और इसके बाद अगर अगली फिल्म में भी मैं एक बुजुर्ग की भूमिका निभाऊंगा तो मुझे युवा व्यक्ति की भूमिकाएं मिलनी बंद हो जाएंगी. यह एक जायज तर्क था. आखिरकार, हमने परेशजी (रावल) को दत्त साहब की भूमिका दे दी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement