Advertisement

हिरानी बोले, मैं संजय दत्त का दोस्त नहीं हूं लेकिन हम दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं

मुंबई बम ब्लास्ट में सजा काट करे संजय दत्त की बायोपिक बनाने जा रहे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का कहा है कि वह संजय दत्त के दोस्त नहीं हैं लेकिन वे दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं.

पूजा बजाज/BHASHA
  • मुंबई,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे निर्देशक राजकुमार हिरानी का कहना है कि वह संजय दत्त के दोस्त नहीं हैं लेकिन वे दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं.

संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई सीरीज में काम करने वाले हिरानी संजय दत्त के जीवन को बड़े परदे पर दिखाने जा रहे हैं. हिरानी ने कहा, 'मैंने संजय दत्त के साथ तीन फिल्मों में काम किया है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं उनका दोस्त हूं लेकिन मैं उन्हें जानता हूं. मैं उनका सम्मान करता हूं और वह मेरा सम्मान करते हैं इसलिए शायद उन्होंने अपनी कहानी को बयां करने के लिए मुझे चुना है. उन्होंने कहा, 'पिछली बार जब वह यहां थे तब मैंने उन्हें पूरी स्क्रि‍प्ट सुनाई थी. वह इस बारे में जानते थे कि यह क्या हो रहा है.

Advertisement

दरअसल राजकुमार हिरानी 'खलनायक' स्टार संजय दत्त की असल जीवन की कहानी से बहुत प्रभावित थे. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए एक फिल्म बनाने का एकमात्र कारण एक दिलचस्प कहानी होती है और कुछ भी नहीं. मैं उनकी वास्तविक जीवन की कहानी से बहुत प्रभावित था, मैंने सब कुछ दरकिनार कर दिया और सोचा कि यह वही कहानी है जिसपर मैं फिल्म बनाना चाहता हूं.

ड्रग्स की लत से लेकर 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अपनी भागदीरी और अपने निजी जीवन तक संजय दत्त ने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखें हैं.

हिरानी की इस फिल्म में रणबीर कपूर दत्त की भूमिका निभाएंगे. संजय दत्त इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हो सकते हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होगी और 2017 के क्रिसमस पर इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है.

Advertisement

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement