Advertisement

पर्दे पर दिखेगी लखनऊ मेट्रो, पहली झलक श्रुति की फिल्म में

दिल्ली की मेट्रो तो कई फिल्मों में नजर आ चुकी है और अब बारी है लखनऊ मेट्रो की. श्रुति हासन इस फिल्म में हमें पर्दे पर इस मेट्रो की पहली झलक दिखेगी...

श्रुति हसन श्रुति हसन
मेधा चावला/सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

राजकुमार राव और श्रुति हसन जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'बहन होगी तेरी' का एक रोमांटिक गाना लखनऊ मेट्रो में शूट करते नजर आएंगे. दिल्ली की मेट्रो तो कई फिल्मों में नजर आ चुकी है और अब फिल्ममेकर्स की नजर इस खूबसूरत शहर की इस खासियत पर पड़ रही है.

शाहिद कपूर के भाई ईशान दीपिका पादुकोण के साथ करेंगे डेब्यू

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहन का कहना है कि 'बहन होगी तेरी' की कहानी पूरी तरह से लखनऊ पर आधारित है. लिहाजा हम इसमें  लखनऊ की उन सभी खास चीजों को इसमें शामिल करना चाहते हैं जो 'नवाबों के शहर' की खासियत हैं.

अब जर्नलिस्ट भी दिखेंगे शाहरुख के 'रईस' अंदाज में 

फिल्म इस साल 26 मई को रिलीज होने वाली है. इसमें मुख्य किरदार में राजकुमार राव और श्रुति हसन हैं. साथ ही गौतम गुलाटी, गुलशन ग्रोवर और रंजीत भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को अजय पन्नालाल डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement