Advertisement

राजकुमार राव ने बॉलीवुड में पूरे किए 10 साल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

राजकुमार ने लिखा, इंडस्ट्री में मेरे 10 साल हो गए हैं. एक सपना जो मैंने अपने गांव में बच्चे के तौर पर देखा था और इस सपने को पूरा होते देखना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मेरे सभी को-स्टार्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, टेक्नीशियन्स का शुक्रिया. इसके अलावा दुनिया भर के दर्शकों का और सिनेमा प्रेमियों का भी तहे दिल से शुक्रिया.

राजकुमार राव राजकुमार राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST

दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर राजकुमार राव ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं. शाहिद, ओमेर्टा, तलाश, शैतान, बरेली की बर्फी, न्यूटन, सिटी लाइट्स, स्त्री जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके राजकुमार ने इस मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है और उनके इस सफर में साथ देने वाले लोगों को शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

उन्होंने लिखा, इंडस्ट्री में मेरे 10 साल हो गए हैं. एक सपना जो मैंने अपने गांव में बच्चे के तौर पर देखा था और इस सपने को पूरा होते देखना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मेरे सभी को-स्टार्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, टेक्नीशियन्स का शुक्रिया. इसके अलावा दुनिया भर के दर्शकों का और सिनेमा प्रेमियों का भी तहे दिल से शुक्रिया. आप लोगों के प्यार और समर्थन के बिना ये कभी मुमकिन नहीं था. मेरी कर्मभूमि मुंबई को भी धन्यवाद. ये मेरे लिए अभी शुरुआत भर है और मैं हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल अपनी क्षमताओं से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करता रहूंगा और आप लोगों को अपने काम से एंटरटेन करता रहूंगा.

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं राजकुमार

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की कुछ समय पहले फिल्म मेड इन चाइना रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ बोमन ईरानी और मौनी रॉय जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं हुई थी. राजकुमार अब अपनी फिल्म रुहीआफ्जा को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में राजकुमार के अलावा जाह्नवी कपूर काम कर रही हैं. राजकुमार इसके अलावा फिल्म छलांग, बधाई दो और चुपके चुपके रीमेक में काम कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement