Advertisement

Omerta Poster: करियर के सबसे मुश्किल किरदार में राजकुमार राव

राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म ओमर्टा का नया पोस्टर सोशल मीडिया जारी किया है. इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है.

राजकुमार राव राजकुमार राव
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म ओमर्टा का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा गया था.

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की खूब वाहवाही हुई. फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में राजकुमार राव के लुक का खुलासा भी हो गया है.

Advertisement

फिल्म में राज‍कुमार राव एक मुस्लिम लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एक्टर को नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. इसी पोस्टर में एक ट्विस्ट भी छ‍िपा है. दरअसल, पोस्टर में नमाज पढ़ते हुए राजकुमार राव किसी के बंदूक के निशाने पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में टेरर, टेररिस्ट, डेफिनिशन, साइकोलॉजी जैसे शब्द लिखे हुए हैं.

ओमर्टा ब्रीटिश में जन्में आतंकवादी अहमद उमर शहीद शेख की कहानी है जिसके ऊपर The Wall Street Journal अखबार के रिपोर्टर डेनियल  पर्ल के कत्ल में शामिल होने का आरोप था.

मेंटल होना ही नॉर्मल, सामने आया कंगना-राजकुमार की फिल्म का नया पोस्टर

बता दें कि ये हंसल मेहता और राजकुमार राव की साथ में चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों फिल्म सिटी लाइट्स, शाहिद और अलीगढ़ में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्म 20 अप्रैल, 2018 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement