Advertisement

राजकुमार राव बोले- डेविड धवन ने कहा 'हम साथ काम करेंगे तो तू फाड़ डालेगा'

डेविड धवन ने राजकुमार राव के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. वे उनकी कॉमिक टाइमिंग से बेहद प्रभावित हैं.

राजकुमार राव और डेविड धवन राजकुमार राव और डेविड धवन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

डेविड धवन राजकुमार राव की फिल्म बरेली की बर्फी में उनकी अदाकारी से बेहद प्रभावित हुए थे. उन्होंने राव के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. हाल ही में वरुण धवन ने भी बताया कि उनके पिता राव के साथ भविष्य में काम करेंगे.

जब इस बारे में राजकुमार राव से पूछा गया तो उन्होंने ये वाकई फनी होगा. वे हमेशा से डेविड धवन की फिल्मों के फैन रहे हैं. राव ने कहा कि डेविड धवन ने उनकी फिल्म बरेली की बर्फी देखने के बाद उन्हें फोन किया था और कहा था, 'हम साथ में काम करेंगे तो तू फाड़ डालेगा'. उन्हें फिल्म में मेरी कॉमिक टाइमिंग बेहद पसंद आई है. ये वाकई अच्छा होगा कि हम साथ काम करें. मैं कोशिश करूंगा कि कुछ अलग किया जाए.

Advertisement

इस एक्टर को कभी खोजना पड़ता था काम, अब फिल्म हुई ऑस्कर में नॉमिनेट

राव ने कहा कि मैं डेविड धवन की शानदार कॉमेडी को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. वे एफटीआईआई में मेरे सीनियर हैं, इसलिए हमारे बीच ये भी एक कनेक्शन है. बरेली की बर्फी के बाद हमने लंबी बातचीत की. न्यूटन के लिए अमिताभ बच्चन जैसी शख्सयित से तारीफें बटोरनें वाले राजकुमार राव अपने काम को लेकर कितने डेडिकेट है ये सब जानते हैं, लेकिन हाल ही में राजकुमार ने न्यूटन में काम के प्रति लगन की एक नई मिसाल पेश की है.

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई राजकुमार की न्यूटन, इस फिल्म से हुए थे मशहूर

राजकुमार राव न्यूटन फिल्म की शूटिंग के दौरान जब छत्तीसगढ़ के जंगलों में शूटिंग कर रहे थे तभी उनकी मां का देहांत हो गया. घनें जंगलों में शूंटिग के दौरान मोबाइल नेटवर्क भी बिलकुल ठप थे, जिसके चलते राजकुमार राव को उनकी मां के देहांत की खबर भी देरी से मिली. मां के नि‍धन की खबर मिलते ही राजकुमार घर के लिए रवाना हो गए. कई इंटरव्यू में राजकुमार पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके थे कि उनका मां से बेहद लगाव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement