Advertisement

जय शाह के बचाव में आए मोदी के एक और मंत्री, राजनाथ बोले- जांच की जरूरत नहीं

दिल्ली में राजनाथ सिंह ने कहा कि उनपर जो आरोप लग रहे हैं वह झूठे हैं. इस मामले में किसी जांच की जरूरत नहीं है.

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर लग रहे आरोपों के बचाव में मोदी सरकार के एक और बड़े मंत्री आ गए हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी के बाद अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जय शाह का बचाव किया. दिल्ली में राजनाथ सिंह ने कहा कि उनपर जो आरोप लग रहे हैं वह झूठे हैं. इस मामले में किसी जांच की जरूरत नहीं है.

Advertisement

इससे पहले विपक्षी दलों के हमलावर रुख पर मजबूती से पार्टी और BJP प्रमुख के बेटे का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोपों को खारिज किया था. पीयूष ने जय अमित शाह का एक बयान जारी किया था.

इसमें अमित शाह के बेटे ने कहा है कि वह खबर चलाने वाली खबरिया वेबसाइट के लेखक, संपादक और मालिक पर 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अमित शाह के बेटे का बचाव किया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि अमित शाह और उनके परिवार पर प्रहार करना कोई कांग्रेस की नई रणनीति का हिस्सा नहीं है. जब कांग्रेस पहले सत्ता में रही, तब भी उनको प्रताड़ित किया गया.

राहुल भी कर रहे हैं वार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार-अमित शाह पर हमला किया है. राहुल ने इसको लेकर ट्वीट भी किया था. गुजरात में छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि क्या आपने स्टार्ट अप इंडिया का नाम सुना है? जय शाह उसके आइकन हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन प्रधान चौकीदार इस पर चुप हैं. पहले मोदी सरकार ने बेटी बचाओ अभियान शुरू किया था, अब बेटा बचाओ अभियान शुरू किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement