बिहार चुनाव में एनडीए की बुरी तरह हार के बाद आज
पहली बार गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम
हार को स्वीकार करते है, हार के लिए भागवत का बयान जिम्मेदार नहीं है.'
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने बीजेपी के नेताओं का बचाव करते हुए कहा कि
पार्टी के नेताओं में अहंकार नहीं है. अगर ऐसा होता तो हम हरियाणा, झारखंड, केरल में स्थानीय चुनावों में जीत नहीं दर्ज कर पाते.
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में करारी हार मिलने के बाद पीएम मोदी सहित बीजेपी के नेताओं के बयानों को निशाना बनाया जा रहा है. राजनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के
आरक्षण संबंधी बयान का बचाव करते हुए कहा कि वो बयान विवादास्पद नहीं था. भागवत जरूरतमंदों को आरक्षण देने की बात कह रहे थे.
शाह भी दे चुके हैं सफाई इससे पहले सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मोहन भागवत से मुलाकात की थी. सूत्रों मुताबिक शाह ने पार्टी की हार पर सफाई में भागवत से कहा कि पिछड़ी जातियां एकजुट हो गई थीं और उन्होंने लालू-नीतीश को वोट दिए. बिहार चुनाव अगड़ों और पिछड़ों का मुकाबला बन गया था. बातचीत में
भागवत के आरक्षण को लेकर दिए बयान का मुद्दा भी उठा . इस पर शाह ने उनसे कहा कि आपके बयान से कोई असर नहीं पड़ा. पिछड़ी जातियां केवल नीतीश और लालू को ही अपना नेता मानती हैं.