Advertisement

राजनाथ बोले- कुलभूषण को किसी भी कीमत पर बचाएंगे, जाएंगे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट

गृह मंत्री ने कहा कि कुलभूषण को पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा अगवा किया गया और गिरफ्तार दिखाया गया. अगर वह जासूस होता तो उसके साथ वैध भारतीय पासपोर्ट नहीं होता. हम निंदा करते हैं कि पाकिस्तान ने पूर्व नियोजित हत्या की साजिश की है.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
अंजना ओम कश्यप
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सरकार उन्हें किसी भी कीमत पर बचाएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि कुलभूषण के मसले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाएंगे. इसके लिए पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का दबाव बनाया जाएगा.

'लोकमत' के कार्यक्रम में गृह मंत्री ने कहा कि कुलभूषण को पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा अगवा किया गया और गिरफ्तार दिखाया गया. अगर वह जासूस होता तो उसके साथ वैध भारतीय पासपोर्ट नहीं होता. हम निंदा करते हैं कि पाकिस्तान ने पूर्व नियोजित हत्या की साजिश की है.

Advertisement

जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने पर भारत ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि इसके दुरगामी परिणाम होंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में स्पष्ट रूप से कहा था कि जाधव को बचाने के लिए सरकार 'परिपाटी से हटकर' कदम उठाएगी.

कर सकते हैं अपील
इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के ताजा बयान के मुताबिक कुलभूषण जाधव चाहें तो अपनी फांसी की सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं. जाधव के लिए अपील दायर करने की यह मियाद 60 वर्किंग दिन की है. वे चाहें तो इस दौरान अपनी फांसी के खिलाफ एक बार फिर अदालत जा सकते हैं.

पाक की सफाई
जाधव मामले पर पाकिस्तान ने सफाई देते हुए यह भी कहा कि जाधव के केस में तय कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में यह बयान दिया है.

Advertisement

एक साल में बदला हुआ कश्मीर देखेंगे: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने साथ ही कहा कि एक साल में एक बदला हुआ कश्मीर नजर आएगा भले ही यह बदलाव कैसे भी हो. सिंह ने कहा आप एक साल में बदला हुआ कश्मीर देखेंगे. इससे फर्क नहीं पड़ता कि यह बदलाव कैसे आएगा, एक बात निश्चित है कि कश्मीर में एक साल में बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को पथराव करने वालों का समर्थन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह कश्मीर में सुरक्षा बलों को उनका कर्तव्य निभाने से रोकने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटने संबंधी सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान से पूरी तरह सहमत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement