Advertisement

हरकत में आई सरकार, हिंसा के बाद केंद्र ने हरियाणा और पंजाब सरकार से की बातचीत

केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब सरकार से पूरे इलाके के माहौल को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. होम सेक्रेटरी राजीव महर्षी और आईबी चीफ राजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने फैसले के बाद फैली हिंसा और वर्तमान कार्रवाई से पीएम को अवगत कराया.

गुरमीत राम रहीम गुरमीत राम रहीम
अमित कुमार दुबे
  • ,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया है. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. हिंसा की खबरों के बाद केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है. केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब सरकार से पूरे इलाके के माहौल को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. होम सेक्रेटरी राजीव महर्षी और आईबी चीफ राजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने फैसले के बाद फैली हिंसा और वर्तमान कार्रवाई से पीएम को अवगत कराया.

Advertisement

शांति बनाने की कोशिश

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पंजाब सरकार के सीएम अमरिंदर सिंह से बातचीत की. दोनो ने राज्य में शांति बनाने के लिए पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्विट करके जानकारी दी कि उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की और प्रदेश के माहौल से उन्हें अवगत कराया. वह इस मामले को लेकर केंद्र के साथ संपर्क में हैं. वहीं सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह किसी भी हालत में पंजाब में माहौल बिगड़ने नहीं देंगे.

भड़की हिंसा

फैसले के बाद पंजाब के संघरुर के शुलार इलाके में तहसील ऑफिस पर डेरा समर्थकों का तांडव. हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर डेरा समर्थकों के हिंसा के बीच 11 लोगों के मौत की सूचना है. पंचकूला के रिहाईशी इलाके में घुसे डेरा समर्थक, सेक्टर-5 के दफ्तर में किया तांडव, स्कूलों को भी नहीं छोड़ा. दिल्ली में भी कई जगहों पर हिंसा भड़क चुकी है. सिरसा में पांच जगहों पर हिंसा की खबर है, SWAT और RAF की टीम मौके पर पहुंची चुकी है. वहीं हरियाणा के फतेहाबाद के तौहाना में नगर परिषद के ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement