Advertisement

एलियन अटैक हुआ तो कैसे रोकेगी सरकार, RTI से पूछे जाते हैं ऐसे सवाल: राजनाथ

हाल ही में सरकार से एक ऐसा सवाल किया गया है जिसे पढ़कर आपको हंसी आ जाएगी. जी हां मुंबई के अजय कुमार नाम के एक शख्स ने गृह मंत्रालय को आरटीआई भेजी है. इस आरटीआई में अजय ने पूछा है, 'यदि कभी भारत पर एलियंस हमला करते है तो सरकार क्या करेगी?'

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

आरटीआई यानी सूचना का अधिकार आम व्यक्ति को यह अधिकार देता है कि वह सरकार के किए कामों को जान सके. सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहे यही इस एक्ट का मकसद है. आरटीआई के जरिए अब तक कई अहम जानकारियों का खुलासा हो चुका है. लेकिन अब लोग इसका उपयोग गलत और मजाकिया जानकारियों को जानने के लिए कर रहे हैं. हाल ही में सरकार से एक ऐसा सवाल किया गया है जिसे पढ़कर आपको हंसी आ जाएगी. जी हां मुंबई के अजय कुमार नाम के एक शख्स ने गृह मंत्रालय को आरटीआई भेजी है. इस आरटीआई में अजय ने पूछा है, 'यदि कभी भारत पर एलियंस हमला करते है तो सरकार क्या करेगी?'

Advertisement

सोमवार को सीआईसी के एक कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'कभी कभी RTI के तहत होम मिनिस्ट्री में लोग एलियन के अटैक को लेकर जानकारी मांगते है कि एलियन का अगर हमला होता है तो उससे निपटने के लिए गृह मंत्रालय के पास क्या उपाय हैं? इस तरह की सूचनाओं को मांगने से पहले सोचना चाहिए. हालांकि हमने इसका भी जवाब RTI से जानकारी मांगने वाले को दिया.'

गृह राज्यमंत्री से RTI में कुछ दिन पहले पूछा गया था कि एलियन का हमला हुआ तो क्या करेगी सरकार. आरटीआई यानी राइट टू इन्फॉर्मेशन शुरू करने का मकसद सिस्टम में पारदर्शिता लाना था. लेकिन कुछ लोग सरकार से ऐसी जानकारियां मांग बैठते हैं जिसे सुनकर बस हंसा जा सकता है.

गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू से आरटीआई में पूछे गए सवालों से इसकी एक बानगी देखने को मिली. गृह राज्य मंत्री से एक आरटीआई में पूछा गया. एलियंस के हमले से निपटने के लिए कितनी तैयार है केंद्र सरकार? भूत-प्रेतों से लड़ने के लिए सरकार की योजनाएं क्या हैं? एलियंस ने हमला कर दिया तो क्या अभिनेता विल स्मिथ के बिना हम इस जंग को जीत पाएंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement