Advertisement

मिशन 2019 पर BJP का मेरठ में मंथन, 73+ का लक्ष्य पाने को राजनाथ-योगी ने बनाई रणनीति

मेरठ में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का प्रमुख संसद की गरिमा कायम रखने में विफल हो वो भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है.

मेरठ में कार्यसमिति की बैठक मेरठ में कार्यसमिति की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मेरठ स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित 'भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शासन व्यवस्था में लाये जा रहे बदलावों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार 60 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर है. इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के जो प्रस्ताव साइन हुये थे, उनमें से इतने कम समय में इतना निवेश धरातल पर आना मामूली बात नहीं है. यह माहौल प्रदेश में नई सरकार के आने के बाद बना है.

Advertisement

योगी ने साथ ही कहा कि पिछली सरकारें 'गांव, गरीब, किसानों और नौजवानों की सरकार नहीं बन पाईं, प्रदेश में किसान आत्महत्या करते थे. अब सरकार ने किसानों के हित में कई फैसले लेकर उन्हें मजबूत करने का काम किया है. सरकार ने 80 लाख किसानों का 36000 करोड़ का फसली ऋण भी माफ किया है. गन्ना किसानों का 24 हजार करोड़ रुपया भुगतान किया है.'

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के नाम पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने का काम किया. योगी ने पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचारी तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बानाने के लिए दोबारा बिड करवाने पर 3000 करोड़ रुपये की बचत आयी. पिछली सरकार ने बिना जमीन अधिग्रहण के बिड महंगी दरों पर गलत नीयत से कराई थी. उस सरकार का इरादा उपरोक्त 3000 करोड़ की लूट का था. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अनेक कल्याणकारी काम किये हैं. 90 लाख परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, 1.22 करोड़ शौचालय बने हैं.

Advertisement

सरकार बनाने के लिए बीजेपी को दोहराना होगा इतिहास

दरअसल, 2019 के चुनावों के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीजेपी की राज्य कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू हुई है जिसमें 2019 मिशन 350 को लक्ष्य रखते हुए रणनीतियों पर चर्चा शुरू हुई है. उत्तर प्रदेश BJP प्रमुख महेंद्रनाथ पाण्डेय ने इस कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में मिशन 73+ का टारगेट देते हुए "फिर एक बार मोदी सरकार" का नारा दिया. लोकसभा चुनाव के लिए BJP को अगर 350 का आंकड़ा पार करना है तो उसे उत्तर प्रदेश में 2014 वाला इतिहास दोहराना होगा.

राज्य नहीं राष्ट्र बनाने के लिए राजनीति करते हैं: राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कहा कि 2019 में सत्ता हासिल करने का एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश से ही गुजरेगा. योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं लेकिन मैं आपके घर का मंत्री हूं. राजनाथ ने कहा कि हम सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते बल्कि राष्ट्र बनाने के लिए राजनीति करते हैं.

2004 से 2014 तक चढ़ी थी कांग्रेस के काठ की हांडी, दोबारा नहीं चढ़ेगी

राजनाथ सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि योगी ने प्रदेश में अपराधियों के कलेजे में दहशत फैला दी है. राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी. कांग्रेस के दोस्तों को समझना चाहिए कि उनकी काठ की हांडी 2004 से 2014 तक चढ़ चुकी है जो दोबारा नहीं चढ़ेगी.

Advertisement

सबने देखा राहुल गांधी का सदन में चिपको अभियान: राजनाथ

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी द्वारा संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान चर्चा पर पीएम मोदी को गले लगाने पर भी चुटकी ली. राजनाथ ने कहा कि सबने देखा कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने क्या करिश्माई कार्य किया. वह हमारे प्रधानमंत्री को प्यार करने लगे और वहां पर चिपको अभियान शुरू कर दिया. संसद के भीतर कभी चिपको अभियान देखने को नहीं मिला होगा. गृहमंत्री ने कहा कि जिस पार्टी का प्रमुख संसद की गरिमा कायम रखने में विफल हो वो भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है.

राजनाथ सिंह ने एनआरसी और आंतरिक सुरक्षा के मसले का भी जिक्र किया. एनआरसी के मसले पर विरोधियों की आलोचना करते हुए राजनाथ ने कहा, 'एनआरसी पर ये लोग सवाल उठा रहे हैं. क्या किसी देश के पास अपने देश में रहने वाले देसी और विदेशी लोगों का आंकड़ा नहीं होना चाहिए?'

वहीं, आंतरिक  सुरक्षा पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'उत्तर पूर्व में उग्रवाद खत्म होने पर है. कश्मीर में हमारे जवान रोज 5-6 आतंकियों को टपका देते हैं. आतंकियों में अब दहशत पैदा हो गई है. पहले जितने लोग आतंकवाद की राह पर जाते थे उनकी संख्या में अब कमी हो गई है. हमने जवानों को कहा है कि जहां तक जाना चाहो, जाओ.'

Advertisement

'किसी का तुष्टीकरण नहीं होगा'

कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 2019 में मिशन 73+ के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान देने का आह्वान किया. मौके पर योगी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकारों द्वारा निवेश और सुशासन का जिक्र किरते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार विकास सबका करेगी लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं करेगी.

कार्यकारिणी की बैठक में ही योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में  कांवड़ यात्रा के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी. योगी ने कहा कि, 'कांवड़ मेले के दौरान सवाल उठा कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए कुछ प्रतिबंध होने चाहिए लेकिन हमने कहा था कि पर्व और त्योहार आपसी विश्वास से चलते हैं. इस साल भी गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच 4 करोड़ कावड़ यात्री थे. इस साल भी कावड़ यात्रा बड़े शांतिपूर्ण तरीके से सफल हुई.' योगी ने कहा कि अगर ऐसी यात्राओं पर प्रतिबंध लगाएंगे तो लोगों की भावनाएं भड़केंगी.

मिशन 2019 की तैयारी के दौरान योगी ने विरोधियों द्वारा बीजेपी पर दलित विरोधी आरोपों पर भी जवाब दिया और कहा, 'विरोधी आरोप लगा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दलित विरोधी हैं. मैं पूछता हूं इसके पहले दलितों के बैंक एकाउंट क्यों नहीं खुल पाए थे? उनके घरों में रसोई गैस क्यों नहीं पहुंचे? उनको गैस कनेक्शन क्यों नहीं मिल पा रहे थे?' योगी ने पूछा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिल पाया?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement