Advertisement

PAK सीमाओं का जायजा लेने राजस्थान जाएंगे राजनाथ सिंह

7 और 8 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा में राजनाथ सिंह और चारों मुख्यमंत्री बैठक के बाद जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की सीमा पर बीएसएफ की सीमा चौकियों का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 7 व 8 अक्टूबर को राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर-बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान की सीमा से सटे चार सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के मुख्यमंत्रियों, इन राज्यों के पुलिस महानिदेशकों, सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर मैनेजमेंट के अधिकारियों की सीमाओं की सुरक्षा संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को जैसलमेर में होगी. राजनाथ सिंह 8 तारीख को बाड़मेर के मुनाबव सीमा पर जाएंगे.

Advertisement

7 और 8 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा में राजनाथ सिंह और चारों मुख्यमंत्री बैठक के बाद जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की सीमा पर बीएसएफ की सीमा चौकियों का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. राजस्थान पुलिस के महानिदेशक मनोज भट्ट भी गुरूवार सुबह जैसलमेर पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह सचिव ने भी वर्तमान परिस्थितियों पर बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की आगामी 7 व 8 अक्टूबर को जिले की यात्रा प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह शुक्रवार को सुबह 9 बजे दिल्ली से रवाना होकर 10 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे और साढ़े 10 बजे 4 सीमावर्ती राज्यों के सीमा सुरक्षा संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे. फिर उसके बाद मुरार बॉर्डर पोस्ट पर सीमा पर जाएंगे. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 6 व 7 अक्टूबर को जिले के दौरे पर रहेगी. प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा 6 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे उदयपुर से रवाना होकर 4 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेगी. उसके बाद एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा तनोट के लिए प्रस्थान कर 4.45 बजे तनोट पहुंचेगी. यहां तनोट माता के दर्शन व पूजा अर्चना कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगी. उनका रात्रि विश्राम तनोट मे रहेगा.

Advertisement

इसके अलावा केंद्रीय गृह सचिव, बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा सहित अन्य कई उच्चाधिकारी भी यहां उसी दिन पहुंच रहे है. उन्होंने बताया कि फिलहाल राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बादल के आने की पुष्टि हुई है. इस बैठक में चारों सीमावर्ती राज्यों के पुलिस महानिदेशक, चीफ सेक्रेटरी, अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी, केंद्रीय गृह मंत्रालय के बॉर्डर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों का आना प्रस्तावित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement