Advertisement

राजनाथ सिंह बोले- रेपिस्टों को मिलनी चाहिए कठोर से कठोर सजा

राजनाथ सिंह ने कहा कि सारा देश यह चाहता है कि रेपिस्टों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. जब राजनाथ सिंह से पूछा गया कि क्या आरोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए तो उन्होंने जवाब में कहा कि कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. देश मांग कर रहा था कि उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो-PTI) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • देवघर,
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

  • राजनाथ सिंह बोले- रेपिस्टों को होनी चाहिए फांसी
  • औपचारिकताओं की वजह से फांसी मिलने में होते है देरी
  • रेपिस्टों को नहीं मिलनी चाहिए हर हाल में माफी
हैदराबाद एनकाउंटर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने आज तक से हुई खास बातचीत में कहा कि रेप के खिलाफ पूरे देश में कठोर सजा की मांग उठ रही है, ऐसे में रेप के दोषियों के खिलाफ कड़े कानून बनाने की जरूरत है. रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

रविवार को झारखंड के देवघर में राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार कड़ी सजा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. रक्षा मंत्री से जब आज तक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने सवाल किया कि देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी बहस चल रही है. इसी बीच हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के सभी आरोपियों को एनकाउंटर में मार दिया गया, लोग इसे फेक एनकाउंटर कह रहे हैं. ऐसे में आप क्या कहेंगे?

Advertisement

इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस संबंध में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन सारा देश चाहता है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. मैं उसके बारे में नहीं कुछ कहूंगा जब तक घटना के बारे में पूरी तह तक हमें जानकारी न हो जाए.

'रेपिस्ट थे एनकाउंटर में मारे गए आरोपी!'

राजनाथ सिंह से जब चीफ जस्टिस एसए बोबडे के उस बयान पर सवाल किया गया कि इस तरह का त्वरित न्याय नहीं होना चाहिए, राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके बयान पर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा. आरोपी रेपिस्ट थे, सारा देश यह मानता था. वे मारे गए. हमें जानकारी मिली है कि वे भागने की कोशिश कर रहे, ये जानकारी हमें समाचार पत्रों के जरिए मिली है. उन्होंने वहां की पुलिस से भी हाथापाई की, इन सबका बाद में ही खुलासा हो सकेगा.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि सारा देश यह चाहता है कि रेपिस्टों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. जब राजनाथ सिंह से ये पूछा गया कि क्या आरोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए तो उन्होंने कहा कि कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. देश मांग कर रहा था कि उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

औपचारिकताओं की वजह से फांसी में देरी

राहुल कंवल ने निर्भया का जिक्र करते हुए कहा कि उसके दोषियों को अब तक सजा नहीं हुई है, क्योंकि उनकी याचिकाएं लंबित हैं. इस समस्या का निदान क्या है, इस सवाल के जवाब में रत्रा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति का बयान उस संबंध में आ गया है. अब उसमें कुछ शेष नहीं बचता है. जिसे फांसी की सजा हो गई है, उसे जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले. लेकिन उसकी लंबी औपचारिकताएं हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में लंबी औपचारिकताएं होती हैं, जिसकी वजह से विलंब हो जाता है. सरकार इसके समाधान के लिए गंभीरता से विचार करेगी.

किसी सूरत में माफ नहीं किए जाएंगे दोषी

महिलाओं की इस घटना पर मुखरता के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि महिलाएं आवाज न उठातीं तो भी हम बीजेपी के लोग चाहते हैं कि रेपिस्टों को कठोर से कठोर सजा मिले. किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाना चाहिए .

Advertisement

विपक्ष के महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन और सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कहीं पर भी इस तरह की घटना होती है तो रेपिस्टों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. दंड का मैग्नीट्यूड क्या हो, इसके बारे में कोर्ट ही फैसला करती है. लेकिन देश चाहता है कि ऐसे रेपिस्ट को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement