Advertisement

नए मोड़ पर तमिल राजनीति, एक मंच पर नजर आएंगे रजनीकांत-कमल हासन

रजनीकांत और कमल के अलावा विजय, सूर्या, आर्या, विशाला, धनुष, विक्रम, विजयसेतुपथी, जयम रवि, सिवा कार्तिकेयन, सामंथा, खुशबू और अमला पॉल जैसे कलाकार भी शामिल होंगे.

कमल हसन और रजनीकांत (फाइल) कमल हसन और रजनीकांत (फाइल)
दिनेश अग्रहरि
  • ,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

दक्षिण भारतीय फिल्मों के दो मेगास्टार रजनीकांत और कमल हासन नटचतिरा विज्हा-2018 महोत्सव में एक साथ एक ही मंच पर नजर आएंगे. यह महोत्सव अगली 13 जनवरी को कुआलालंपुर में आयोजित होने वाला है. कार्यक्रम का आयोजन बुकित जलील स्थित नेशनल स्टेडियम में होगा.

यह इवेंट मलिक स्ट्रीम्स कॉरपोरेशन और माई इवेंट्स इंटरनेशनल के सहयोग से दक्षिण भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में हास्य कलाकार, गायक और अन्य विधाओं के कलाकार कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे, साथ ही भारतीय और मलेशियाई कलाकारों के बीच क्रिकेट और फुटबॉल के दोस्ताना मैच भी होंगे.

Advertisement

इस उत्सव में फिल्म जगत के कलाकारों को अपनी एक और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. और यह देखना रोचक होगा कि जिन्हें हम फिल्मों में नाचते- गाते देखते है वो असल जि़ंदगी में कैसा खेलते हैं. कमल के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, वह 12 जनवरी को ही कुआलांलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा कर रजनीकांत और कमल हासन, दोनों इन दिनों सुर्खियों में छाए रहते हैं. पिछले साल कमल हसन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ साझा कॉफ्रेंस भी की थी. इस कॉफ्रेंस ने उनकी राजनीति में इच्छा को साफ कर दिया था.

कार्यक्रम में दक्षिण फिल्म जगत के बहुत से अभिनेता भी शामिल होंगे. रजनीकांत और कमल के अलावा विजय, सूर्या, आर्या, विशाला, धनुष, विक्रम, विजयसेतुपथी, जयम रवि, सिवा कार्तिकेयन, सामंथा, खुशबू और अमला पॉल जैसे कलाकार भी शामिल होंगे.

Advertisement

मलिक स्ट्रीम्स कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दातुक अब्दुल मलिक दस्तिगीर के मुताबिक, नटचतिरा विज्हा-2018 में करीब 250 कलाकार भाग लेंगे. यह खुद में ही एक बड़ी बात है.  

कलाकारों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. दस्तीगीर ने कहा, "कलाकारों के आवागमन सहित उचित व्यवस्था कायम करने के लिए करीब 200 अनुभवी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि हर किसी का सुरक्षित आगमन सुनिश्चित हो सके".

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement