Advertisement

आज दिल्ली जाएंगे योगी, पीएम-राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, संसद भी जा सकते हैं

योगी सरकार आते ही उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल की अटकलें आने लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जावीद अहमद की जगह रजनीकांत मिश्रा को नया डीजीपी बनाया जा सकता है.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश की नई सरकार का सोमवार को पहला दिन था. योगी आदित्यनाथ सरकार अपने पहले दिन से ही एक्शन में आ गई. सीएम आदित्यनाथ पहले दिन अफसरों से मुलाकात की और नई सरकार के एजेंडे के बारे में उन्हें बताया. अब दूसरे दिन यानी मंगलवार को योगी आदित्यनाथ दिल्ली जाएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे. शाह से चर्चा करने के बाद मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जाएंगे.

Advertisement

इस दौरान योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये पहला दिल्ली का दौरा होगा. वो सुबह 8:30 बजे दिल्ली जाएंगे. प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. योगी संसद भी जा सकते हैं.

सोमवार शाम को नई सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अखिलेश सरकार में नियुक्त सलाहकारों, उपाध्यक्षों और चेयरमैनों को हटाया.

इसके साथ ही योगी सरकार आते ही उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल की अटकलें आने लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जावीद अहमद की जगह रजनीकांत मिश्रा को नया डीजीपी बनाया जा सकता है.

वहीं सोमवार शाम को बीजेपी सरकार बनने के बाद पुलिस महकमे की पहली बैठक हुई. लखनऊ स्थित योजना भवन में प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा की अगुवाई में बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, जिलों के कप्तान, डीएम, कमिश्नर और रेलवे पुलिस के अफसर भी इसमें शामिल हुए. प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे.

Advertisement

अधिकारियों से मिले सीएम
इससे पहले आदित्यनाथ ने प्रधान सचिवों और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी अधिकारियों को योगी ने खड़े होकर शपथ दिलाई. सभी अधिकारियों को को ईमानदारी स्वच्छता और स्पष्टता की शपथ दिलाई. आगे के रोड मैप के बारे में सभी अधिकारियों से चर्चा की. आदित्यनाथ ने सभी को अपनी सम्पत्तियों का ब्योरा देने के लिए कहा. आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 15 दिनों के भीतर अपनी चल, अचल संपत्ति और आयकर का ब्योरा दें. आदित्यनाथ ने कहा कि वे संकल्प पत्र पढ़ें और उसे लागू करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement