Advertisement

आमिर ने बताया, 'दंगल' में रजनीकांत क्यूं नहीं दे रहे अपनी आवाज

आमिर खान 'दंगल' के तमिल वर्जन के लिए अपनी कैरेक्टर में मेगास्टार रजनीकांत की आवाज चाह रहे थे. लेकिन रजनीकांत ने इसके लिए राजी नहीं हुए...

दंगल में रजनीकांत नहीं देंगे अपनी आवाज दंगल में रजनीकांत नहीं देंगे अपनी आवाज
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

खबरें थी कि आमिर खान ने रजनीकांत को अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' का तमिल वर्जन दिखाया था और उसने अनुरोध किया था की उनके कैरेक्टर महावीर प्रसाद फोगट के लिए तमिल में डब करें. लेकिन रजनीकांत ने डबिंग के लिए तैयार नही हुए.

बॉलीवुड में नव्या कब रखेंगी कदम, जानें श्वेता ने क्या कहा..

शुक्रवार को एक ईवेंट में बात करते हुए आमिर ने बताया की मेगास्टार रजनीकांत ने 'दंगल' के लिए डबिंग करने से क्यों मना कर दिया. अामिर ने कहा, 'दंगल' को तमिल और तेलेगु में डब किया जा रहा है. हां हमने रजनी सर को अप्रोच किया था. उन्हें फिल्म काफी पसंद भी आई लेकिन काफी चर्चा करने के बाद मैंने और उन्होंने ये तय किया की उनकी आवाज लोग आसानी से पहचान लेंगे.'

Advertisement

रितिक-सुजैन लव स्टोरी: अब भी साथ वक्त बिता रहे कपल

इसलिए ये तय हुआ कि रजनी फिल्म के लिए डब नहीं करेंगे. इसके साथ ही आमिर ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो कभी रजनी सर के साथ फिर से काम करें. वो रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement