Advertisement

2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाई रजनीकांत की 'कबाली'

सुपरस्टार रजनीकांत की अभिनीत फिल्म 'कबाली' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. पूरे देश में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्म 'कबाली' फिल्म 'कबाली'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' को देशभर में बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने उत्तर भारत के बाजार में दो दिनों में ही 11.4 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, फिल्म ने उत्तर भारत के बाजार में अपने पहले दिन 5.2 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन शनिवार को कमाई में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6.2 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल लिए. फिल्म का दो दिनों का कुल व्यापार 11.4 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

तमिल फिल्म को हिंदी, तेलुगू और मलयालम समेत अन्य भाषाओं में भी डब किया गया है. फिल्म में खासतौर पर हिंदी संस्करण में स्थिर वृद्धि देखी गई. उत्तरी क्षेत्र में फिल्म को 1000 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement