Advertisement

तो इस दिन रिलीज होगा अक्षय-रजनीकांत की 2.0 का ट्रेलर?

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. इस फिल्म की मार्केटिंग और प्रोडक्शन पर ही तकरीबन 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

रजनीकांत रजनीकांत
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

500 करोड़ रुपये की बजट से बनी सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का ट्रेलर इसी साल दीवाली पर रिलीज हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट चेन्नई में रखा जाएगा और इस इवेंट शो की पूरी स्टार कास्ट व क्रू मौजूद होगा. बता दें कि फिल्म का टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement

हालांकि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की तारीख के लिए आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है. आने वाले हफ्तों में मेकर्स इस बात की भी घोषणा कर देंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में 1000 से ज्यादा वीएफएक्स सीन होंगे जिन्हें हॉलीवुड के 15 सर्वश्रेष्ठ स्टूडियोज में कराया गया है. इस फिल्म के वीएफएक्स के लिए 3000 से ज्यादा लोगों ने काम किया है.

कब रिलीज होगी 2.0?

पहले ये फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. उसके बाद इसकी रिलीज डेट अगस्त तक बढ़ा दी गई, लेकिन अगस्त में अक्षय कुमार की 'गोल्ड' भी आने वाली है. इसके बाद खबरें आईं कि ये फिल्म 2018 में रिलीज नहीं होगी. लेकिन अब निर्माताओं ने इसे नवंबर में रिलीज करने का तय किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement