Advertisement

चेन्नई में श्रीदेवी की प्रार्थना सभा में नहीं पहुंचे रजनीकांत, ये है वजह

11 मार्च को चेन्नई में श्रीदेवी के घर पर प्रार्थना सभा रखी गई. लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत श्रीदेवी के प्रार्थना सभा में नजर नहीं आए.

रजनीकांत और श्रीदेवी की तस्वीर रजनीकांत और श्रीदेवी की तस्वीर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

11 मार्च को चेन्नई में श्रीदेवी के घर पर प्रार्थना सभा रखी गई. एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे थे. लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत श्रीदेवी के प्रार्थना सभा में नजर नहीं आए.

खबर है कि तमिल सिनेमा के आइकन रजनीकांत शहर में नहीं थे. इसलिए वे प्रेयर मीट में शामिल नहीं हो सके. बता दें, जब एक्ट्रेस के निधन की खबर रजनीकांत तक पहुंची थी तो वह अपना सारा काम छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. वे श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए अनिल कपूर के घर पहुंचे थे.

Advertisement

जब रजनीकांत की सलामती के लिए श्रीदेवी ने रखा था 1 हफ्ते का व्रत

चेन्नई में रखी गई प्रार्थन सभा में साउथ फिल्मों के एक्टर अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी के साथ पहुंचे थे. अजित कुमार ने श्रीदेवी की कमबैक फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' के तमिल रीमेक में अमिताभ बच्चन का रोल प्ले किया था.

कुछ दिनों पहले बोनी ने हरिद्वार में श्रीदेवी का पिंडदान किया था. हरिद्वार में उनके साथ अनिल कपूर, अमर सिंह और मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे. उससे पहले बोनी और उनकी दोनों बेटियों ने रामेश्वरम जाकर श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित की थी.

धड़क के सेट से फोटो हुई लीक, ऐसा है जाह्नवी और ईशान का लुक

बता दें कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. वो अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए वहां गई थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement