Advertisement

रजनीकांत की स्टाइल में एमएसधोनी, वायरल हुआ MASH UP VIDEO

रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काला' और IPL के चैन्नई सुपर किंग्स  का एक मैश अप वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो में रजनीकांत, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मुरली विजय और ड्वेन ब्रावो नजर आ रहे हैं.

धोनी, रजनीकांत धोनी, रजनीकांत
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काला' और IPL के चैन्नई सुपर किंग्स  का एक मैश अप वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो में रजनीकांत, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मुरली विजय और ड्वेन ब्रावो नजर आ रहे हैं.

काला के बाद रजनीकांत की दूसरी फिल्म 2.0 का टीजर भी LEAKED

वीडियो की शुरुआत में हरभजन सिंह नजर आते हैं. वो नाना पाटेकर के डायलॉग को लिप सिंक कर रहे हैं. इसके बाद टीजर में मुरली विजय और वेस्ट-इंडीज के प्लेयर ड्वेन ब्रावो आते हैं. वीडियो के अंत में महेंद्र सिंह धोनी 'काला' से रजनीकांत का डायलॉग बोलते नजर आते हैं.

Advertisement

वीडियो में तमिलनाडु के दो ट्रेन्डिंग टॉपिक चैन्नई सुपर किंग्स और 'काला' को समेटा गया है. फैंस और ऑडियंस IPL और 'काला' दोनों का ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL अप्रैल में शुरू होगा, वहीं 'काला' भी 27 अप्रैल को रिलीज होगी. ये साउथ के लोगों के लिए डबल ट्रीट जैसा है.

अमिताभ की बिगड़ी तबीयत से रजनीकांत चिंतित, मंदिर में करेंगे प्रार्थना

'काला' में रजनीकांत के अलावा ईश्वरी राव, हुमा कुरैशी हैं. फिल्म में संतोष नारायणन ने म्यूजिक दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement