Advertisement

रजनीकांत ने उठाया जिसकी पढ़ाई का ज़िम्मा, उसने थलाइवा को दिया ये खास तोहफा

Rajnikant helped a man in his education and this is how he repaid the superstar: रजनीकांत कई लोगों को एजुकेशन और मेडिकल सुविधा जैसी तमाम चीज़ें मुहैया कराते आए हैं. ऐसे ही एक शख़्स हैं माधी. रजनीकांत की फिल्मों के बैनर डिज़ाइन करने के लिए माधी को ही अप्रोच किया जाता है.

रजनीकांत रजनीकांत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत उन दुर्लभ सितारों में शुमार हैं जो बिना किसी पब्लिसिटी के लोगों की मदद करना और चैरिटी करना पसंद करते हैं. पिछले दो दशकों में वे कई लोगों की मदद कर चुके हैं. रजनी कई लोगों को उनकी एजुकेशन और मेडिकल सुविधा जैसी तमाम चीज़ें भी मुहैया कराते आए हैं. ऐसे ही एक शख़्स हैं माधी. माधी पोस्टर्स और बैनर्स को डिज़ाइन करते हैं. खास बात ये है कि रजनीकांत की फिल्मों के बैनर डिज़ाइन करने के लिए माधी को ही अप्रोच किया जाता है. कई फैन क्लब मेंबर्स उन्हें रजनीकांत की फिल्मों से पहले बैनर और पोस्टर बनवाने के लिए मुलाकात करते हैं.  हाल ही में एक इंटरव्यू में माधी ने रजनीकांत के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की.

Advertisement

उन्होंने कहा - 'मेरा परिवार काफी गरीब है और मेरी मां रजनी सर के घर में काम करती थी. उन्होंने मेरी स्कूल फीस का जिम्मा लिया था. मेरे दादाजी एक कॉरपोरेशन वर्कर थे और रजनीकांत और जयललिता के घर के आसपास की सफाई करते थे. कभी-कभी वे रजनी सर के घर के अंदर की सफाई भी किया करते थे तो कई बार सुपरस्टार अखबार पढ़ते हुए मेरे दादाजी से बात किया करते थे. हर साल दीवाली पर हम उनके घर जाते थे. रजनी सर हमें मिठाईयां और नए कपड़े देते. एक बार रजनी सर ने मेरे दादाजी को परिवार समेत अपने घर बुलाया था. अद्यार स्थित उनके घर पर काफी भीड़ थी. वे एक बेंज कार में पहुंचे थे और उन्होंने सफेद धोती और शर्ट पहन रखी थी. जब वे अपनी कार से निकले तो कई लोगों ने उनके पैर छूने की कोशिश की लेकिन सर को बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई उनके पैर छुए. उन्होंने हमे भीड़ में पहचान लिया और हमे ऊपर आने के लिए कहा. इस दौरान हमने रजनी सर के साथ काफी वक्त बिताया.'

Advertisement

 माधी ने आगे कहा कि 'रजनी सर ने हमें तब मदद की जब हम काफी संघर्ष से गुज़र रहे थे. मुझे अच्छी शिक्षा भी उन्हीं की बदौलत मिली है. मुझे उनका एहसान चुकाना ही था. यही कारण है कि मैं रजनी सर की फिल्मों के पोस्टर्स और बैनर्स बनाकर काफी खुश हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement