Advertisement

राजसमंद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर आरोपी का गुणगान, 2 व्यक्ति गिरफ्तार

राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या करने वाले शंभूलाल रैगर के  समर्थन में सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करने के आरोप में उदयपुर के मावली से गौरव गोरक्षा संस्थान के अध्यक्ष पिंटू और शोभागपुरा निवासी कैलाश को गिरफ्तार किया गया है.

BJP नेता के व्हाट्सऐप ग्रुप पर आरोपी के समर्थन में भेजे जा रहे मैसेज BJP नेता के व्हाट्सऐप ग्रुप पर आरोपी के समर्थन में भेजे जा रहे मैसेज
शरत कुमार/आशुतोष कुमार मौर्य
  • जयपुर,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी शंभूलाल रैगर के प्रति सोशल मीडिया पर समर्थन जताना 2 लोगों को महंगा पड़ा. पुलिस ने आरोपी के समर्थन में वीडियो अपलोड करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने इस सिलसिले में उदयपुर के मावली से गौरव गोरक्षा संस्थान के अध्यक्ष पिंटू और शोभागपुरा निवासी कैलाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस सोशल मीडिया पर आरोपी शंभूलाल रैगर का गुणगान करने वाले, उसका समर्थन करने वाले अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.

Advertisement

उदयपुर के IG आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर आरोपी शंभूलाल के समर्थन में मुहिम चला रहे हैं और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर IT ऐक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार करेगी. इसी वजह से घटना के बाद राजसमंद और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई थी.

गौरतलब है कि घटना के बाद एक स्थानीय BJP नेता द्वारा शुरू किए गए व्हाट्सऐप ग्रुप पर आरोपी के गुणगान वाले ढेरों मैसेज किए गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस व्हाट्सऐप ग्रुप से BJP के कई कद्दावर नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी जुड़े हुए हैं. लेकिन किसी भी BJP नेता ने इस तरह की उन्मादी बातें करने वालों को एक जवाब तक नहीं दिया.

Advertisement

इस बीच शंभूलाल 10 दिन की पुलिस रिमांड पर है, जबकि घटना का वीडियो बनाने वाले उसके नाबालिग भांजे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. दरअसल स्थानीय BJP नेता प्रेम माली ने 'स्वच्छ राजसमंद, स्वच्छ भारत' नाम से एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ है. इस व्हाट्सऐप ग्रुप से राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद हरिओम सिंह राठोड़, राजसमंद नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल सहित BJP के कई नेता और कई जिलास्तरीय प्रशासनिक अधिकारी जुड़े हुए हैं.

प्रेम माली द्वारा बनाए गए इसी व्हाट्सऐप ग्रुप पर इंसानियत को शर्मसार करने वाले कृत्य को अंजाम देने वाले शंभूलाल के समर्थन में मैसेज किए गए और सांप्रदायिकता भड़काने वाले संदेश भेजे गए. इतना ही नहीं शंभूलाल की रिहाई की मांग करते हुए उसका केस लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 500 रुपये का चंदा इकट्ठा करने का आह्वान भी किया गया था.

मृतक अफराजुल उर्फ भुट्टा पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला था और राजसमंद में राजगीर का काम करता था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक के परिवार वालों को 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है, जबकि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement