Advertisement

राजस्थानः अवैध संबंधों के शक में तलवार से काट दी गर्दन

अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति की तलवार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामला राजस्थान के पाली जिले का है.

आरोपी ने घात लगाकर रावत की गर्दन पर तलवार से वार किया था आरोपी ने घात लगाकर रावत की गर्दन पर तलवार से वार किया था
परवेज़ सागर/BHASHA
  • पाली,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

राजस्थान के पाली जिले में तलवार से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अवैध संबंध बताए जा रहे हैं.

यह खूनी वारदात पाली जिले के सिरीयारी इलाके की है. थानाधिकारी खि‍याराम जाट ने बताया कि गांव का रहने वाला 32 वर्षीय रावत अपने खेत की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए बैठे लक्ष्मण सिंह ने उसकी गर्दन पर तलवार से वार किया, जिसकी वजह से वह खून से लथपथ होकर होकर गिर पड़ा.

Advertisement

गांव वालों ने इस वारदात की खबर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल रावत को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया.

जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि लक्ष्मण सिंह को शक था कि रावत के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. इसी शक को लेकर उसने रावत की तलवार से हमला करके हत्या कर दी. मृतक के भाई प्रताप सिंह ने इस संबंध में लक्ष्मण सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दबिश देकर आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया. आरोपी ने आरंभिक पूछताछ में अवैध संबंधों के शक में हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement