Advertisement

बेटे-बेटी ने मां का हाथ पकड़ा और दामाद ने सीने में उतार दी गोली

राजस्थान में जांच में पुलिस को पता चला कि राम दुलारी की हत्या की साजिश उसके 24 साल के बेटे और 27 साल की बेटी ने की है. दामाद को भी संपत्ति का लालच देकर साथ में ले लिए थे.

मां की हत्या में गिरफ्तार मां की हत्या में गिरफ्तार
शरत कुमार/वरुण शैलेश
  • जयपुर,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी में बेटा, बेटी और दामाद के दिल दहला देने वाली साजिश का पर्दाफाश हुआ है. खुद के बेटे, बेटी और दामाद ने मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस को हिंडौन सिटी के सड़क किनारे किनारे 65 साल की रामदुलारी का शव मिला था जिनकी गोली मारकर हत्या की गई थी.

Advertisement

जांच में पुलिस को पता चला कि राम दुलारी की हत्या की साजिश उसके 24 साल के बेटे और 27 साल की बेटी ने की है. दमाद को भी संपत्ति का लालच देकर साथ में ले लिए थे. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के बेटे गुड्डू उर्फ लक्ष्मी नारायण पुजारी, बेटी सुमन और दामाद बंटी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को मृतका के भाई ने अपने ही परिवार वालों पर हत्या का शक जताया था. पूछताछ में पता चला कि लक्ष्मीनारायण ने बहन और जीजा को मां की मौत के लिए सुपारी दी थी. सुपारी के रूप में वर्धमान नगर का एक मकान और 15 हजार रुपये दिए थे.

पुलिस के अनुसार यह लोग रात रामदुलारी की हत्या कर उसकी लाश को पटेल नगर के पास बायपास की सड़क पर फेंक गए थे. जांच से पता चला कि पति कल्याण की मौत के बाद रामदुलारी ने अपनी बेटी कविता और सुमन का विवाह खोहर्रा गांव के पप्पू और मंटू के साथ कर दिया था. बेटे गुड्डू की दो बार शादी हुई, लेकिन दोनों ही बार पत्नियां छोड़कर चली गईं. गुड्डू इस बात से नाराज था कि उसकी मां उसकी पत्नियों को घर में रहने नहीं देती है. गुड्डू की तीसरी बहन की भी शादी नहीं हो रही थी. इसलिए गुड्डू परेशान था. उसकी बड़ी बहन सुमन ने गुड्डू से एक तांत्रिक से संपर्क करवाया. तांत्रिक ने कहा कि उसके सारे दुखों की वजह उसकी मां है.

Advertisement

इसके बाद गुड्डू ने किसी तरह से अपनी मां को बहला-फुसलाकर अपनी बहन की ससुराल लेकर गया और वहां से वे जीप में जीजा मंटू और सुमन के साथ बैठकर हिंडौन के लिए निकले. रास्ते में ही बेटे और बेटी ने मां का हाथ पकड़ा और दामाद ने ड्राइवर सीट पर बैठे-बैठे उसके सीने में गोली मार दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement