Advertisement

राजस्थान सरकार ने कहा फिल्म 'पद्मावती' पर नहीं है रोक, उपद्रवियों की खैर नहीं

राजस्थान के गृहमंत्री ने कहा कि हमने कला एवं संस्कृति विभाग को लिखा है कि देखें कि फिल्म में क्या विवादित है. गृहमंत्री ने कहा कि 'पद्मावती' फिल्म के नाम पर अगर कोई कानून-व्यवस्था तोड़ेगा तो सरकार सख्ती से निपटेगी.

राजस्थान सरकार ने कहा फिल्म 'पद्मावती' पर रोक नहीं राजस्थान सरकार ने कहा फिल्म 'पद्मावती' पर रोक नहीं
रोहित
  • जयपुर,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

राजस्थान में फिलहाल 'पद्मावती' फिल्म पर रोक लगाने से राजस्थान सरकार ने साफ मना कर दिया है. राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने के मुद्दे पर साफ कर दिया कि फिल्म जब सेंसर बोर्ड से पास हीं नही है तो किस बात का विवाद.

राजस्थान के गृहमंत्री ने कहा कि हमने कला एवं संस्कृति विभाग को लिखा है कि देखें कि फिल्म में क्या विवादित है. गृहमंत्री ने कहा कि 'पद्मावती' फिल्म के नाम पर अगर कोई कानून-व्यवस्था तोड़ेगा तो सरकार सख्ती से निपटेगी.

Advertisement

राजस्थान में रोजाना दर्जनों जगह पर संजय लीला भंसाली की फिल्म को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. महलों में रहने वाले राजे-महराजे से लेकर आम जनता तक 'पद्मावती' फिल्म पर रोक की मांग कर रही है मगर राजस्थान सरकार ने साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही लागू होगा. सुप्रीम कोर्ट ने जब कह दिया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने की इजाजत नहीं दी है तो फिर पहले ही विरोध जायज नही है.

हालांकि गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए कला एवं संस्कृति विभाग से कहा है कि वो फिल्म में क्या विवादित अंश है इसकी पड़ताल करें. विरोध के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि लोगों को विरोध करने का अधिकार है और वो करें लेकिन कानून-व्यवस्था हाथ में लेंगे तो सरकार कारर्वाई करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement