Advertisement

राज्यसभा के 90% सांसद करोड़पति, 4 हजार करोड़ के मालिक हैं ये माननीय

रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक मामलों में भी यह करोड़पति सांसद कम नहीं हैं. राज्यसभा के 229 सदस्यों में से 51 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा 20 सांसद तो ऐसे हैं जिनपर हत्या, लूट, बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं.

केंद्रीय मंत्री के साथ JDU सांसद महेंद्र प्रसाद (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री के साथ JDU सांसद महेंद्र प्रसाद (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में करीब 90 फीसदी सांसद करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 55 करोड़ रुपये के आस-पास है. सांसदों से जुड़ा डेटा जमा करने वाली संस्था एडीआर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट मौजूदा 233 में 229 सांसदों की ओर से दिए हलफनामे पर आधारित है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 229 में से 201 यानी 88 फीसदी सांसद करोड़पति हैं.

Advertisement

जया दूसरी सबसे अमीर MP

जेडीयू के महेंद्र प्रसाद राज्यसभा के सबसे अमीर सांसद हैं और उनकी संपत्ति 4,078.41 करोड़ रुपये है. संपत्ति के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी और सपा सांसद जया बच्चन दूसरे स्थान पर हैं. जया की कुल संपत्ति 1,001.64 करोड़ रुपये है. जया बच्चन के बाद बीजेपी सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा का नंबर आता है. सिन्हा के पास 857.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह सिक्योरिटी मुहैया करना वाली कंपनी SIS के मालिक हैं और बिहार से ताल्लुक रखते हैं.  

राज्यसभा की बड़े राजनीतिक दलों में बीजेपी के 64 सांसदों की औसत संपत्ति 27.80 करोड़ रुपये है तो कांग्रेस के 50 सांसदों की औसत संपत्ति 41 करोड़ रुपये है. सपा के 14 सांसदों की औसत संपत्ति 92.68 करोड़ रुपये और टीएमसी के 13 सांसदों की औसत संपत्ति 12.22 करोड़ रुपये है.

Advertisement

सदन में 51 सांसद दागी

रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक मामलों में भी यह करोड़पति सांसद कम नहीं हैं. राज्यसभा के 229 सदस्यों में से 51 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा 20 सांसद तो ऐसे हैं जिनपर हत्या, लूट, बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं. करोड़पतियों के अलावा राज्यसभा के कई सांसद कर्जदार भी हैं.

सदन में 154 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने हलफनामे में खुद को कर्जदार बताया है. सबसे ज्यादा कर्ज बीजेपी सांसद संजय दत्तात्रेय काकडे पर है और इनपर 304.6 करोड़ रुपये की देनदारी है. कांग्रेस सांसद टी सुब्बारामी रेड्डी पर भी 173.59 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसके अलावा करोड़ रुपये पति जया बच्चन पर भी 105.65 करोड़ रुपये की देनदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement