Advertisement

पार्टी के खिलाफ जाकर JDU MLA ने दिया अहमद पटेल को वोट, महासचिव बर्खास्त

जेडीयू के विधायक छोटू बसावा ने दावा किया है कि उन्होंने अपना वोट कांग्रेसी उम्मीदवार अहमद पटेल को दिया है. छोटू बसावा ने अपनी पार्टी के महासचिव के सी त्यागी के उस दावे को खारिज किया कि जेडीयू विधायक ने बीजेपी को वोट दिया है.

जेडीयू विधायक छोटू बसावा जेडीयू विधायक छोटू बसावा
केशवानंद धर दुबे
  • अहमदाबाद,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

गुजरात के राज्यसभा चुनाव में जहां एक-एक वोट के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त मारामारी है, वहीं जेडीयू के विधायक छोटू बसावा ने दावा किया है कि उन्होंने अपना वोट कांग्रेसी उम्मीदवार अहमद पटेल को दिया है. छोटू बसावा ने अपनी पार्टी के नेता केसी त्यागी के उस दावे को खारिज किया कि जेडीयू विधायक ने बीजेपी को वोट दिया है. JDU ने कार्रवाई करते हुए गुजरात प्रभारी अरुण श्रीवास्तव को पार्टी से निकाल दिया. महासचिव पर विधायक तक संदेश न पहुंचाने का आरोप लगाकर पार्टी से बाहर किया.

Advertisement

उधर एनसीपी के दो विधायकों ने किसे वोट दिया इसपर अब भी सस्पेंस है. माना जा रहा है कि इन दो विधायकों में से कम से कम एक ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट देकर कांग्रेस नेता अहमद पटेल की राह मुश्किल की है.

गौरतलब है कि गुजरात के राज्यसभा चुनाव में अगर अहमद पटेल को जीत हासिल करनी है तो उन्हें कम से कम 45 वोट चाहिए. कांग्रेस के 44 विधायक हैं जिनमें से एक ने क्रॉस वोटिंग की है यानी कांग्रेसी प्रत्याशी को पार्टी के 43 वोट मिले. इसके अलावा अगर छोटू बसावा के वोट को भी अहमद पटेल के खाते में दर्ज कर दिया जाए तो उन्हें मिले वोटों की संख्या 44 हो जाती है.

अहमद पटेल को जीत के लिए अब भी एक वोट चाहिए. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के राज्य में दो विधायक हैं. माना जा रहा है कि इनमें से एक ने कांग्रेस को और दूसरे ने बीजेपी को वोट दिया है. एनसीपी के दो विधायक जयंत पटेल और कंधाल जाडेजा हैं. अगर ऐसा हुआ तो भी अहमद पटेल की जीत निश्चित है. लेकिन यदि इन 45 में से किसी एक ने भी नोटा का इस्तेमाल किया होगा या फिर बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया होगा तो पटेल का फिर राज्यसभा जाने का सपना टूट जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement