Advertisement

जानें- कौन हैं नवीन एनडी गुप्ता, जिन्हें AAP भेज सकती है राज्यसभा

आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह का नाम बतौर राज्यसभा उम्मीदवार के लिए सामने आया है, जो 4जनवरी को अपना नामांकन दखिल करेंगे. इसके अलावा नवीन एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है. हालांकि पार्टी ने अभी इन दोनों नामों पर मुहर नहीं लगाई है.

नवीन एनडी गुप्ता नवीन एनडी गुप्ता
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन जारी है.

आम आदमी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी की बैठक बुधवार को पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर होनी है. इसके बाद ही पार्टी नामों का ऐलान करेगी. बताया जा रहा है कि एक नाम संजय सिंह फाइनल है जबकि बाकि के दो टिकट एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को दिए जाने की चर्चा है.

Advertisement

नवीन एनडी गुप्ता से जुड़ी अहम बातें

1- नवीन एनडी गुप्ता का जन्म 8 नवंबर 1972 को हुआ था.

2- पेशे से नवीन चार्टेड एकाउंटेंट हैं.

3- एनडी गुप्ता 'द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं. 23वीं परिषद में 12 फरवरी 2017 को वे आईसीएआई के उपाध्यक्ष चुने गए.

4- दिल्ली के अधिकतर सीए के बीच उनकी मजबूत पकड़ है.

5- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के देश भर के रैंक में नवीन ने 24वां स्थान प्राप्त किया था.

6- चार्टेड एकाउंटेंट के क्षेत्र में नवीन का 16 साल का अनुभव है. उन्होंने E&Y और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के साथ काम किया है.

7- खास बात ये है कि भारत सरकार से भी उनके अच्छे संबंध हैं. सरकार की कई कमेटियों के सदस्य वो रह चुके हैं. कॉरपोरेट मंत्रालय से लेकर वित्त मंत्रालय में कई कमेटी के सदस्य के रूप में उन्होंने काम किया है. इसके अलावा संसदीय समिति में भी वो रहे हैं यानी उन्हें संसद के कामकाज का अनुभव भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement