Advertisement

सीलिंग के मुद्दे पर साथ आएं सभी राजनीतिक दल: संजय सिंह

संजय सिंह ने आगे कहा- इस मुद्दे का समाधान केंद्र सरकार के पास है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर ये हल्ला बंद करा सकते हैं.

संजय सिंह संजय सिंह
रणविजय सिंह/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

दिल्ली में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सीलिंग के मुद्दे पर मिलने का वक्‍त मांगा है. इसे लेकर 'आप' के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- सीलिंग के मुद्दे पर तमाम राजनीतिक दल एक साथ आएं. चुनाव में भले एक दूसरे का विरोध करें, लेकिन इस मुद्दे पर सभी दल एक होकर संसद में बिल पास कराएं.

Advertisement

संजय सिंह ने आगे कहा- इस मुद्दे का समाधान केंद्र सरकार के पास है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर ये हल्ला बंद करा सकते हैं. इसे लेकर संसद में एक बिल लाया जाए. अगर सदन नहीं तो ऑर्डिनेंस लाकर और सदन है तो बिल लाकर इस मुद्दे का समाधान खोजा जाए.

अगर जल्लीकट्टू त्योहार के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलकर ऑर्डिनेंस ला सकते हैं तो बर्बाद हो रहे लाखों व्यापारियों को राहत क्यों नहीं दे सकते. लाखों दुकानों को सील कर दिल्ली को रेगिस्तान बनाने की तैयारी हो रही है. लाखों व्यापारियों की रोजी रोटी और उनसे जुड़े मजदूरों को सड़क पर खड़ा कर दिया गया.

इन इलाकों में मुगलों के जमाने से व्यापार हो रहा है. वहां किस आधार पर दुकानें सील हो रही हैं. 4 हजार करोड़ रुपए कन्वर्जन चार्ज जमा करने वाले व्यापारियों का क्या गुनाह है? इसको लेकर सीपीआई, सीपीएम, सपा, बसपा और जेडीयू जैसी पार्टियों से अरविंद केजरीवाल बातचीत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement