Advertisement

कासगंज मामले पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित

बता दें कि लोकसभा शुक्रवार को सांसदों के देहांत के कारण बंद रहेगी लेकिन राज्यसभा का काम जारी रहेगा. स्वामी के इस बिल का मकसद कानूनी तौर पर गोवध पर रोकना है.

रामगोपाल यादव ने उठाया मुद्दा रामगोपाल यादव ने उठाया मुद्दा
पॉलोमी साहा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा पर शुक्रवार को राज्यसभा में हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे को सदन में उठाया. जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कई सांसद वेल मं भी आ गए थे. सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने राज्यसभा में कासगंज का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के घरों को तोड़ा जा रहा है. घर में घुसकर गिरफ्तार किया जा रहा है, सबको पता है मारने वाला नॉन मुस्लिम है. रामगोपाल बोले कि राज्य सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है, यह ठीक नहीं है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के प्रस्तावित गाय रक्षा बिल पर शुक्रवार को राज्यसभा में चर्चा हो सकती है. गुरुवार को बजट पेश होने के बाद एक बार फिर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी. बता दें कि लोकसभा शुक्रवार को सांसदों के देहांत के कारण बंद रहेगी लेकिन राज्यसभा का काम जारी रहेगा. स्वामी के इस बिल का मकसद कानूनी तौर पर गोवध पर रोकना है. ऐसा करने वालों को कड़ी सज़ा दिलवाना है.

आपको बता दें कि ये बिल सरकार की ओर से पेश नहीं किया गया है. यह स्वामी का प्राइवेट बिल है, जिसे उन्होंने दिसंबर में पेश किया था.

Advertisement

सीलिंग मुद्दा राज्यसभा में उठाएगी AAP

दिल्ली में चल रहे सीलिंग विवाद की गूंज आज राज्यसभा में भी सुनाई दे सकती है. AAP नेता संजय सिंह का कहना है कि हम राज्यसभा में सीलिंग के मुद्दे को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहा है. इस मामले में केंद्र सरकार को कुछ करना चाहिए, अध्यादेश लाना चाहिए. संजय सिंह बोले कि जिन लोगों ने कन्वर्जन फीस दी है. उनकी भी सीलिंग हो रही है, यह ठीक नहीं है. हमारी पार्टी व्यापारियों के साथ है, उनके लिए कुछ भी करने को तैयार है.

गौरतलब है कि बजट सत्र में सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. बजट सत्र में 9 फरवरी से सत्र में अवकाश घोषित होगा. बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से शुरू होगा, जो छह अप्रैल तक चलेगा.

मोदी सरकार ने गुरुवार को अपना चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में कई नई घोषणाएं की. लेकिन टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिससे मिडिल क्लास में नाराज़गी है. हालांकि, सरकार का ध्यान पूरी तरह से खेती, किसान और ग्रामीण इलाकों पर ही रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बजट की जमकर तारीफ की और न्यू इंडिया का बजट बताया. बजट में ऐसी कई चीज़ें हैं जो आम आदमी के फायदे की हैं, लेकिन कुछ ने आम आदमी को झटका भी दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement