Advertisement

गुजरात के राज्यसभा चुनाव में ‘जली’ बीजेपी ने यूपी में लिया सबक!

इस बार राज्यसभा चुनाव में पिछले साल गुजरात के चुनाव जैसा ही माहौल बन गया है. चुनाव से ठीक एक दिन पहले लखनऊ का सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है. दसवीं सीट पर कांटे की टक्कर हो गई है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की दसवीं सीट पर जिस तरह से समीकरण पल-पल बदल रहे हैं, उसने पिछले साल हुए गुजरात चुनाव की यादें ताजा कर दी हैं. हर वोट की अहमियत इतनी ज्यादा है कि किसी भी पल पासा पलट सकता है. जैसे दूध का जला छाछ फूंक-फूंक कर पीता है, ठीक उसी तरह बीजेपी भी गुजरात चुनाव से सबक लेते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. एक भी वोट छिटकने न पाए, इसके लिए हर जतन किए जा रहे हैं.

Advertisement

देर रात तक चला बैठकों का दौर

विपक्ष के लिए भी स्थिति ठीक ऐसी ही है. चुनाव से ठीक पहले तक डिनर के बहाने देर रात तक हर वोट सहेजने की कोशिश जारी थी. अखिलेश ने जहां लगातार दूसरे दिन खाने के बहाने अपनी एकजुटता दिखाई तो वहीं मायावती भी अपने विधायकों संग बैठक करती रहीं.

ये हैं भाजपा के प्रत्याशी

इस चुनावी दौड़ में भाजपा के उम्मीदवारों में अरुण जेटली, अशोक बाजपेई, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, जीवीएल नरसिंहाराव और अनिल कुमार अग्रवाल शामिल हैं. वहीं निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये उम्मीदवारों में केन्द्रीय मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर सहित सात मंत्री शामिल हैं.

गुजरात में ऐसी ही थी तस्वीर

पिछले साल गुजरात में राज्यसभा चुनाव में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर बनी थी. उसमें भी एक-एक वोट की लड़ाई थी. उस चुनाव को भी बीजेपी ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था. ऐन वक्त पर अहमद पटेल बाजीगर साबित हुए. गुजरात के राज्यसभा चुनाव में कुल 176 वोट किए गए थे. इनमें से 2 वोट रद्द कर दिए गए, जिसके चलते 174 वोटों की काउंटिंग की गई थी. एक समय हारते दिख रहे अहमद पटेल ऐन वक्त पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो गए. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बलवंत राजपूत को शिकस्त दी थी. उस चुनाव में पूरे दिन हाईवोल्टेज ड्रामा चला था. अमित शाह खुद गुजरात में डेरा डाले बैठे थे. लड़ाई इस कदर थी कि गुजरात से लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग तक सरगर्मी थी.

Advertisement

लखनऊ में सपा ने डिनर में दिखाई एकजुटता

यूपी के चुनाव में भी कुछ ऐसा ही माहौल है. चुनाव  से ठीक एक दिन पहले लखनऊ का सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है. सपा ने रात में अपने विधायकों, सांसदों और वरिष्ठी नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया. इसमें सपा संस्थायपक मुलायम सिंह, सपा अध्यमक्ष अखिलेश यादव, मुख्यर महासचिव रामगोपाल यादव, मुलायम के भाई विधायक शिवपाल सिंह यादव और आजम खां अर्से बाद एक साथ नजर आये. यहां अखिलेश यादव अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि नतीजा हमारे इच्छाा के मुताबिक ही होगा.

मायावती भी 18 विधायकों के साथ बनाती रहीं रणनीति

उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने भी विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल विधायक मोहम्म.द असलम ‘राइनी’ ने बताया कि बैठक में मुख्तावर अंसारी को छोड़कर पार्टी के बाकी सभी 18 विधायक शामिल हुए थे. बैठक में वोट देने का तरीका बताया गया. उन्होंरने भी विश्वाीस जताया कि कल बसपा प्रत्या शी जरूर जीतेगा.

बीजेपी-कांग्रेस में भी दिनभर रही हलचल

इधर बीजेपी खेमें में भी हलचल रही. मुख्य मंत्री आवास पर भाजपा विधायकों और मंत्रियों की बैठक हुई जिसमें योगी आदित्यानाथ ने राज्यलसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. इसके पूर्व, कांग्रेस ने भी राज्ययसभा चुनाव के लिये अपनी तैयारी के तहत अपने विधायकों को दोपहर के भोजन पर बुलाया. कांग्रेस राज्यईसभा चुनाव में बसपा प्रत्या शी को समर्थन का पहले ही एलान कर चुकी है.

Advertisement

36 पर ठहरा विपक्ष, 1 सीट से जीत दूर

सपा की बात करें तो उनके पास कुल 47 विधायक हैं. इनमें से नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल का बीजेपी के पक्ष में मतदान करना तय माना जा रहा है. हरिओम यादव के वोट न दे पाने की सूरत में यह संख्या 45 हो जाएगी. सपा की ओर से जया बच्चन मैदान में हैं. इसमें से सपा की एक सीट सुरक्षित करने के लिए 37 वोट निकाल दें तो बचे 8 वोट. सपा अपने प्रत्याशी की जीत के बाद ही मायावती के लिए वोटों का जुगाड़ लगाएगी. ऐसे में सपा के बचे हुए 8 वोट, बसपा के 18, कांग्रेस के 7 वोट और आरएलडी का एक वोट जोड़ दें तो कुल होते हैं 34 वोट.

31 पर ठहरी बीजेपी

वहीं बीजेपी की बात करें तो जादुई नंबर उनके पास भी नहीं है. बीजेपी के पास विधानसभा में कुल 311 विधायक हैं. इसके अलावा अपना दल (एस) के 9 विधायक, कल तक बागी तेवर दिखाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के चार विधायक साथ हैं. सहयोगी दलों को मिला लें तो ये नंबर 324 तक पहुंच जाता है. इतने भारी-भरकम नंबर के साथ बीजेपी 8 सीट तो बेहद आसानी से जीत रही है. लेकिन नौवीं सीट के लिए उसके पास बचते हैं 28 वोट. बीजेपी को नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल, अमरमणि के बेटे अमनमणि और भदोही से विधायक विजय मिश्रा का वोट मिलने की बात कही जा रही है. ये तीन वोट मिलाकर बीजेपी के पास कुल वोट हो जाते हैं 31 जो जादुई नंबर से 6 कम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement