Advertisement

...तो इसलिए भारत के लिए साल 2018 होगा सबसे अहम

साल 2018 में एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाना है, लिहाजा यह भारत के लिए खेलों का साल है.

भारतीय हॉकी टीम भारतीय हॉकी टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

भारत को खेलों के मानचित्र में अहम मुकाम दिलाने को प्राथमिकता बताते हुए खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि साल 2018 भारत के लिए खेलों का साल होगा और उनका मंत्रालय पूरी तरह से खिलाड़ियों की सहायता के लिए तत्पर है.

राठौड़ ने कहा, अगले साल एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और हॉकी वर्ल्ड कप होना है, लिहाजा यह भारत के लिए खेलों का साल है और खेल मंत्रालय हर तरह से पूरा सहयोग देने के लिये तैयार है.

Advertisement

उन्होंने हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, भारत का प्रदर्शन हॉकी में पिछले कुछ अर्से में बहुत अच्छा रहा है और यहां भी टीम ने अच्छी वापसी की.

टूर्नामेंट में भारत की टीम सबसे युवा थी और हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. अगले साल होने वाले अहम टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए यह अच्छा मंच रहा. उन्होंने खेल मंत्रालय की खेलो भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बतौर खिलाड़ी उनका मानना है कि यह योजना पूववर्ती योजनाओं से अलग है.

पीटीआई के मुताबिक राठौड़ ने कहा, अभी तक बुनियादी ढांचा खड़ा करने पर ही फोकस किया जाता रहा है, जो सबसे आसान होता है लेकिन हमारा फोकस उसके रखरखाव और इस्तेमाल पर है. हमने खिलाड़ियों को केंद्र में रखा है, जिसके तहत हर साल एक हजार खिलाड़ियों को सालाना पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Advertisement

हर साल इसमें एक हजार नए खिलाड़ी जोड़े जाएंगे और इसके लिए 250 करोड़ रूपए का बजट रखा गया है. ओडिशा सरकार ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए दस-दस लाख रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया, खेल मंत्रालय की ओर से ऐसे किसी पुरस्कार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हमारी पुरस्कार के लिए अपनी नीति है और इसके तहत सतत पुरस्कार दिए जाते हैं.

भारत उन शीर्ष पांच देशों में से है जहां खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पुरस्कार दिए जाते हैं. एक बार पुरस्कार देकर इतिश्री करने में हमारा भरोसा नहीं है. ओड़िशा पिछले कुछ समय में हॉकी के केंद्र के रूप में उभरा है, यहां और खेलों को भी बढ़ावा देने के बारे में पूछने पर राठौड़ ने कहा, हमारा ध्यान फिलहाल सेंटर और एक्सीलेंस तैयार करने पर हैं.

जहां जो खेल लोकप्रिय हैं हम वहां उस खेल का सेंटर आफ एक्सीलेंस तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनका मंत्रालय खेल मंत्रालय के साथ मिलकर देश में खेलों को बढावा देने का काम करेगा. उन्होंने कहा, ओएनजीसी ने यहां हॉकी वर्ल्ड लीग के प्रायोजन में अहम भूमिका निभाई. इस तरह आगे भी हम खेल मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement