Advertisement

मृत फायरमैन के परिवार की मदद को सामने आए राकेश रोशन

फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने बड़ा दिल दिखाया है. उन्होंने अंधेरी के लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग बुझाने में जान से हाथ धो बैठे फायरमैन नितिन इवालेकर के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

रितिक रोशन और राकेश रोशन रितिक रोशन और राकेश रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने बड़ा दिल दिखाया है. उन्होंने अंधेरी के लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग बुझाने में जान से हाथ धो बैठे फायरमैन नितिन इवालेकर के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. इवालेकर धधकती हुई लपटों की परवाह किए बगैर फंसे लोगों की जान बचाने में अपनी जान गंवा बैठे. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो छोटी-छोटी बेटियां भी हैं.

Advertisement

लोटस पार्क में राकेश रोशन के पांच फ्लोर हैं. रोशन ने मिड डे अखबार को बताया कि शनिवार को वहां एक बैठक में तय हुआ कि सभी सदस्य इस काम में योगदान करेंगे. उन्होंने कहा कि बहादुर फायरमैन के परिवार की हम सभी मदद करेंगे और जल्दी ही उनके परिवार को 15 लाख रुपये का चेक देंगे.

उधर फायरमैन इवालेकर की पत्नी शुभांगी ने अपने पति के विभाग से मांग की है कि वह लिखित में इस बात की घोषणा करे कि उसके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा सरकार लेगी.

नितिन उस घर में कमाने वाले अकेले थे और उन्होंने विरार में हाल ही में मकान लिया था. शुभांगी के घरवालों का कहना है कि अब किस्तें कैसे चुकाई जाएंगी और उन बच्चों को कौन देखेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement