Advertisement

बेटे के सपोर्ट में बोले राकेश रोशन- कंगना की तरह लूज टॉक नहीं करते

कंगना रनौत और रितिक विवाद पर अब राकेश रोशन ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, हम लोग कंगना की तरह बेतुकी बातें करने में विश्वास नहीं रखते. मामले में अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.....

कंगना रनौत और राकेश रोशन कंगना रनौत और राकेश रोशन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना ने रितिक पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. जिसपर रोशन परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था. हाल ही में रितिक ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराई है. अब मामले में कंगना के आरोपों पर राकेश रोशन ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, हम लोग कंगना की तरह बेतुकी बातें करने में विश्वास नहीं करते.

Advertisement

DNA को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, हम लोग लूज टॉक नहीं करते. हम किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में यकीन नहीं करते. हमने अपनी शिकायत सारे सबूतों के साथ सौंप दी है. आप चाहें तो इसे देख सकते हैं क्योंकि ये पब्लिक डोमेन में है.

ट्विटर पर भिड़े रितिक और टाइगर, फिर सामने आया ये सच

उन्होंने कहा, अगर आप इस शिकायत को पढे़ंगे तो हैरान रह जाएंगे. हमने साइबर क्राइम के सामने 8 अप्रैल 2017 को अपना पक्ष रखा है. हमने सभी डॉक्यूमेंट, कागज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जमा कर दिए हैं. इसके बाद अब सच को ढूंढ़ने का सारा काम अथॉरिटी का है. हमें हमेशा से ही सच की ताकत पर भरोसा रहा है. मुझे मेरे पिता ने हमेशा सच की राह पर चलना सिखाया है. मैंने बेटे रितिक को भी यही बात सिखाई है. हमें यकीन है, जल्द ही सच सबके सामने होगा.

Advertisement

बता दें, रितिक रोशन ने अपनी कम्पलेंट में कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में लिखा है कि कंगना लगातार उनका पीछा कर रही थीं और उन्होंने रितिक को अपना इंटरनल लवर बताया. कंगना पर सेक्सुअली इक्स्प्लिसट मेल भेजने के आरोप भी लगाए. शिकायत पत्र में लिखा है कि रितिक और कंगना के प्रोफेशनल रिश्ते रहे हैं. उन्होंने अपनी और अपने पिता की बर्थडे पार्टी में कंगना को उसी तरह बुलाया था, जैसे इंडस्ट्री के अन्य लोगों को बुलाया. उन्होंने कंगना की ओर से भेजे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया.

वहीं, रितिक के आरोपों का कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर उन्हें करारा जवाब दिया. उन्होंने रितिक को स्टॉकर और अंकल तक कह डाला.

कंगना ने लगाए ये आरोप

बता दें, कंगना ने टीवी शो को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि रितिक ने उनके ईमेल अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया. उनके अकांउट से उन्होंने खुद को कई गंदे और भद्दे ईमेल किए. उन्होंने कहा, मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं. इस बदतमीजी के लिए मुझे रितिक से माफी चाहिए. रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने ट्वीट के जरिए रितिक को सपोर्ट किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement