Advertisement

राकेश ओमप्रकाश मेहरा बनाएंगे 'शहीद जसवंत सिंह' की बायोपिक

निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा जल्द ही शहीद जसवंत सिंह की बायोपिक पर फिल्म बनाने वाले हैं और इस फिल्म की कहानी पर काम जारी है.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा राकेश ओमप्रकाश मेहरा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा जल्द ही शहीद जसवंत सिंह की बायोपिक पर फिल्म बनाने वाले हैं और इस फिल्म की कहानी पर काम जारी है.

अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के अनुसार लेखक कमलेश पाण्डेय ने बताया़, 'पिछले 2 वर्षों से इस कहानी की लिखावट जारी है, शहीद जसवंत सिंह ने 1962 में इंडो- चीन युद्ध के दौरान महज 22 साल की उम्र में अपनी जान गवा दी थी. मरणोपरांत उन्हें महावीर चक्र से भी नवाजा गया था. जसवंत सिंह उन दिनों गढ़वाल राइफल्स के चौथे बटालियन के सैनिक थे और चीनी सेना से लड़ाई करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए.'

Advertisement

कमलेश पाण्डेय ने बताया ' फिल्म में हम 'रंग दे बसंती' की ही तरह से दृश्यों को दिखाएंगे. जैसे भगत सिंह और उनके साथियों को दर्शाया गया था वैसे ही इस फिल्म में भी चित्रण किया जाएगा.'

वैसे इन दिनों राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी फिल्म 'मिर्जिया' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement