Advertisement

दीपक कलाल से शादी पर कल राज खोलेंगी राखी सावंत, कर रहीं शॉप‍िंग

राखी सावंत ने दीपक कलाल के साथ अपनी शादी की घोषणा कर सस्पेंस क्रिएट कर दिया है. कल राखी सावंत बताएंगी कि ये कितना सच है.

शॉप‍िंग करतीं राखी सावंत शॉप‍िंग करतीं राखी सावंत
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

राखी सावंत ने दीपक कलाल से अपनी शादी की घोषणा कर सस्पेंस क्रिएट कर दिया है. सबके मन में यही सवाल है कि क्या वाकई 31 दिसंबर को राखी सावंत कॉमेडियन दीपक कलाल से शादी कर अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगी या फिर ये पब्ल‍िसिटी स्टंट है. राखी अपनी शादी को लेकर 1 दिसंबर यानी शनिवार को दोपहर 3 बजे मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

Advertisement

फ‍िलहाल, राखी सावंत ने बताया है कि वे दुबई में शादी की शॉपिंग कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2 वीडियो पोस्ट किए हैं. इनमें वे ज्वेलरी खरीदती नजर आ रही हैं. बता दें कि राखी सावंत का पोस्ट किया एक वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें 31 दिसंबर को उनकी शादी लॉस एंजेल्स में कॉमेडियन दीपक कलाल से होने की बात कही गई है. इस कार्ड को राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

राखी का ये कार्ड मजाक लग रहा है, इस पर गलत अंग्रेजी लिखी गई है. वेडिंग वेन्यू भी पूरे लॉस एंजेल्स को बताया गया है. वहीं दूसरी ओर राखी खुद एक डेली न्यूजपेपर से इस खबर की पुष्ट‍ि कर चुकी हैं. कार्ड पर लिखा गया है, दो प्यार करने वाले दिल एक हो रहे हैं और यह वादा कर रहे हैं कि हमेशा प्यार करेंगे.

Advertisement

कौन हैं दीपक कलाल, जिनसे शादी करेंगी राखी सावंत? कभी थे रिसेप्शन‍िस्ट

दीपक कलाल हाल ही में इंडियाज गॉट टैलेंट 8 में नजर आए हैं. वे अपने फनी वीडियो से दर्शकों को एंटरटेन करते हैं. दीपक अपनी बात करने की अनोखी अदा के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं.

महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले दीपक अपने इंस्टाग्राम पेज पर रेगुलर पोस्ट करते हैं. उनके 68 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पॉपुलैरिटी पाने से पहले दीपक पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का जॉब करते थे. वे मिडिल क्लास फैमिली से हैं. दीपक ने जीवन में काफी संघर्ष किया है. घर की माली हालत ठीक न होने के कारण उन्होंने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने बांद्रा कॉलेज से एक शॉर्ट होटल मैनेजमेंट कोर्स किया, जिससे उन्हें मुंबई के एक थ्री स्टार होटल में जॉब मिल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement