Advertisement

रक्षा दल के यति नरसिंहानंद पर केस दर्ज, सीतापुर में दिया था भड़काऊ भाषण

सीतापुर में भड़काऊ भाषण को लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज पर केस दर्ज किया गया है. रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष यति नरसिंहानंद ने सोमवार को कमलेश तिवारी के परिजनों की मौजूदगी में महमूदाबाद में भड़काऊ भाषण दिया था.

यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने दिया भड़काऊ भाषण (फाइल फोटो) यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने दिया भड़काऊ भाषण (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • सीतापुर,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

  • यति नरसिंहानंद सरस्वती पर भड़काऊ भाषण देने के लिए केस दर्ज
  • कमलेश तिवारी के परिजनों की मौजूदगी में दिया था भड़काऊ भाषण

सीतापुर में भड़काऊ भाषण को लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज पर केस दर्ज किया गया है. रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष यति नरसिंहानंद ने सोमवार को कमलेश तिवारी के परिजनों की मौजूदगी में महमूदाबाद में भड़काऊ भाषण दिया था.

नरसिंहानंद ने देश को इस्लाम मुक्त, मुसलमान मुक्त बनाने का ऐलान किया था. इसके बाद पुलिस ने एसआई रमेश चंद्र त्रिपाठी की शिकायत पर महमूदाबाद थाने में गंभीर धाराओं 295A,298, 504 में केस दर्ज किया है.

Advertisement

बता दें कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस आज कोर्ट में पेश कर सकती है. यूपी पुलिस ने मौलाना शेख सलीम, फैजान और राशिद अहमद पठान को गुजरात से गिरफ्तार किया था.

आरोपियों को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर यूपी पुलिस, लखनऊ लाई है. इसके अलावा एक आरोपी सैय्यद आसिम अली को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसे भी आज लखनऊ लाया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, यह सभी कमलेश की हत्या के साजिशकर्ता है. अभी इस मामले में दो मुख्य आरोपी फरार है.

इस बीच उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने सोमवार को कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपी दो संदिग्धों पर 2.5-2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.

बता दें कि कमलेश तिवारी की शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी . डीजीपी ने कहा कि दोनों हत्यारों के ठिकानों की सूचना देने पर इनाम दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement