Advertisement

तमिलनाडु, श्रीलंका के पर्यटन स्थलों को जोड़ेगा राम सर्किट: अपूर्वा वर्मा

तमिलनाडु के पर्यटन विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अपूर्वा वर्मा ने कहा कि राम सर्किट को देखने के लिए राज्य में पर्यटक और अधिक संख्या में आएंगे. इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.

तमिलनाडु के पर्यटन विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अपूर्वा वर्मा (फोटो-aajtak) तमिलनाडु के पर्यटन विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अपूर्वा वर्मा (फोटो-aajtak)
aajtak.in
  • विशाखापट्टनम,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

अगर सबकुछ ठीक रहा था तो आप जल्द ही तमिलनाडु और श्रीलंका के धार्मिक स्थलों के लिए खास तौर पर डिजाइन किए जा रहे राम सर्किट को देख सकेंगे. केन्द्र सरकार ने राम सर्किट के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है और तमिलनाडु सरकार सर्किट के लिए प्लान तैयार कर रहा है. इस सर्किट में रामायण से जुड़े सभी स्थलों को जोड़ा जाएगा.

Advertisement

यह बातें इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 के अहम सत्र 'पुटिंग इंडिया ऑन वर्ल्ड मैप' में तमिलनाडु के पर्यटन विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अपूर्वा वर्मा ने कही. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सर्किट को श्रीलंका के धार्मिक स्थलों से भी जोड़ा जाएगा.

अपूर्वा वर्मा ने कहा कि तमिलनाडु के पास रेगिस्तान और बर्फ से ढके पहाड़ों को छोड़कर सब कुछ है. हमारे पास सुंदर समुद्र तट, आश्चर्यजनक वास्तुकला और हिल स्टेशन हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में करीब 33.50 करोड़ देसी और 49 लाख विदेशी पर्यटक राज्य में घूमने आए थे.

उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को टूरिज्म सेक्टर से जोड़ने की कवायद की जा रही है, जिससे ट्रेडिश्नल और मॉडर्न टूरिज्म में टकराव की स्थिति न बने. राज्य सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक रोजगार डेवलप किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement