Advertisement

गांधी-गोडसे की फोटो जोड़ने पर राम गोपाल वर्मा से नाराज सोशल मीड‍िया, सुनाई खरी-खरी

एक यूजर ने लंबी पोस्ट में राम गोपाल वर्मा को कई बातें कही. उसने इस फोटो को लेकर कई सवाल उठाए और रामू से जवाब की मांग की. ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, इस फोटो को बनाने का कारण आपको फिल्म देखकर ही समझ आएगा.

राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

राम गोपाल वर्मा विवादों का दूसरा नाम है. ऐसा शायद ही कुछ रामू ने किया है, जिसपर विवाद ना हुआ हो. हाल ही में राम गोपाल वर्मा दोबारा विवादों में फंसे. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म द मैन हू किल्ड गांधी का पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को देख लोग बिल्कुल खुश नहीं हुए. वजह थी महात्मा गांधी और उनके किलर नाथूराम गोडसे की शक्लों का साथ जुड़ा होना. इसे लेकर ट्विटर पर लोगों ने वर्मा को खूब खरी-खरी सुनाई.

Advertisement

रामू पर भड़का यूजर

अपनी फोटो पर सफाई देते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'इस फोटो के पीछे आईडिया ये है कि गांधी को मारना गोडसे के लिए खुद को मारने जैसा था.' लेकिन बात यहीं पर नहीं रुकी. एक यूजर ने लंबी पोस्ट में राम गोपाल वर्मा को कई बातें कही. उसने इस फोटो को लेकर कई सवाल उठाए और रामू से जवाब की मांग की.

ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'इस फोटो को बनाने का कारण आपको फिल्म देखकर ही समझ आएगा. मुझे आर्टिस्ट के तौर पर अपनी सोच को सबके सामने रखने की आजादी है. ये सही बात नहीं है कि आप बिना कुछ जाने बुरा मान जाएं. चिल करो.'

कार्तिक आर्यन की मां-बहन ने उनका उड़ाया मजाक, हंसी नहीं रोक पाए वरुण धवन

दीपिका चिखलिया ने शेयर की अपनी खास तस्वीर, फैंस को दिया ये टास्क

Advertisement

बता दें कि राम गोपाल वर्मा विवादों के साथ-साथ अपनी फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने रंगीला, सत्या, भूत, सरकार, आग, फूंक समेत कई बढ़िया फिल्में बनाई हैं. इस समय उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वे काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement