Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने 'किलिंग वीरप्पन' की शूटिंग शुरू की

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी पहली कन्नड़ फिल्म 'किलिंग वीरप्पन' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म चंदन तस्कर वीरप्पन पर आधारित है.

Film Killing Veerappan Film Killing Veerappan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी पहली कन्नड़ फिल्म 'किलिंग वीरप्पन' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म चंदन तस्कर वीरप्पन पर आधारित है. वर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और एक तस्वीर भी शेयर की.

pic.twitter.com/JRud6P4NPc

Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 18, 2015

यह फिल्म तेलुगू, तमिल और हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म में राजकुमार के बेटे शिवराजकुमार मुख्य रोल में हैं. शिवराजकुमार उस अधिकारी की भूमिका में होंगे, जिसके हाथों वीरप्पन मारा जाता है, वहीं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के युवा छात्र को तस्कर वीरप्पन की भूमिका के लिए चुना गया है.

Advertisement

फिल्म को बी.वी.मंजुनाथ, बी.एस.सुधिंद्र और शिवप्रकाश.ई मिल कर प्रोड्यूस  कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस यांगा शेट्टी और पारुल यादव भी हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement