Advertisement

अधिवेशन को असंवैधानिक बताने पर भड़के रामगोपाल, कहा- मुलायम सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं

रामगोपाल यादव से पूछा गया कि एक जनवरी को लखनऊ में हुए पार्टी अधिवेशन को मुलायम सिंह यादव ने असंवैधानिक घोषित कर दिया है तो रामगोपाल यादव ने कहा कि वो क्या सुप्रीम कोर्ट के जज हैं. जो ऐसा करेंगे, हम भी पार्टी का संविधान जानते हैं.

रामगोपाल यादव-मुलायम सिंह रामगोपाल यादव-मुलायम सिंह
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

रामगोपाल यादव दिल्ली आते ही मुलायम सिंह यादव पर फिर बरसे और कहा कि पार्टी के संविधान के बारे में हमको जानकारी है, वो (मुलायम सिंह ) सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं. पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी में वर्चस्व को लेकर परिवार में चल रहे राजनीतिक दंगल के बीच दिल्ली पहुंचे प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं तो दिल्ली रोज ही आता रहता हूं. मैंने अभी चुनाव आयोग से समय नहीं मांगा है. जब प्रोफसर रामगोपाल यादव से पूछा गया कि एक जनवरी को लखनऊ में हुए पार्टी अधिवेशन को मुलायम सिंह यादव ने असंवैधानिक घोषित कर दिया है तो रामगोपाल यादव ने कहा कि वो क्या सुप्रीम कोर्ट के जज हैं. जो ऐसा करेंगे, हम भी पार्टी का संविधान जानते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि 5 जनवरी को समाजवादी पार्टी का होने वाला अधिवेशन स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इसके पीछे अभी तक कोई वजह नहीं बताई गई है. रविवार को रामगोपाल यादव के बुलाए राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित करने का बाद मुलायम सिंह ने 5 जनवरी को अधिवेशन बुलाया था. शिवपाल यादव ने ट्वीट करके यह जानकारी थी. उन्होंने कहा कि नेताजी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का 5 जनवरी का अधिवेशन फिलहाल स्थगित किया जाता है. सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटें और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें.

समाजवादी पार्टी में चल रही उठापटक के चलते एक जनवरी को रामगोपाल यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर अखिलेश को पार्टी अध्यक्ष बना दिया था. बाद में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह अधिवेशन असंवैधानिक था, क्योंकि रामगोपाल यादव पार्टी से निष्कासित हैं. ऐसे में उनके पास अधिवेशन बुलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Advertisement

अखिलेश ले रहे बड़े फैसले
वहीं रविवार को लखनऊ में बुलाए गए विशेष अधिवेशन में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. पहले शिवपाल यादव की जगह नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब अखिलेश खेमे के और नेताओं की पार्टी में वापसी हो सकती है. सोमवार को अखिलेश यादव के घर चल रही करीबी एमएमए और एमएमसी की बैठक में इसपर फैसला लिया जा सकता है. जिसके तहत एमएलसी सुनील सिंह साजन, एमएलसी भदौरिया, एमएलसी उदयवीर सिंह और एमएलसी अरविंद यादव की पार्टी में वापसी पर मुहर लग सकती है, सूत्रों के अनुसार इस पर अखिलेश की सहमति भी मिल गई है एवं जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement