Advertisement

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के राम मंदिर में क्या है नई बात, क्या है पुराने मॉडल से खास?

पहले प्रस्तावित मॉडल के अनुसार 2.75 लाख घन मीटर भूभाग पर बनने वाला राम मंदिर दो मंजिल का होगा. इसकी लंबाई 270 मीटर, चौड़ाई 140 फीट और ऊंचाई 128 फीट होगी.

Photo: Reuters Photo: Reuters
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

  • दिल्ली में हुई राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक
  • नृत्यगोपाल दास होंगे अध्यक्ष, चंपत राय महामंत्री

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई. इस बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया, जबकि VHP नेता चंपत राय महामंत्री बनाए गए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नियुक्त किए गए, जबकि कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गोविंद गिरी को मिली है.

Advertisement

ट्रस्ट के नए अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा. वहीं, राम मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा, इस पर अभी फैसला होना बाकी है. 15 दिन बाद ट्रस्ट के पदाधिकारी अयोध्या में फिर मिलेंगे. इसके बाद ही राम मंदिर निर्माण की तारीख तय होगी.

ये है पुराना प्रस्तावित मॉडल

प्रस्तावित मॉडल के अनुसार 2.75 लाख घन मीटर भूभाग पर बनने वाला राम मंदिर दो मंजिल का होगा. इसकी लंबाई 270 मीटर, चौड़ाई 140 फीट और ऊंचाई 128 फीट होगी. 330 बीम और दोनों मंजिल पर 106-106, यानी कुल 212 खंभों वाले मंदिर में पांच दरवाजे होंगे और इसका निर्माण पांच हिस्सों- गर्भगृह, कौली, रंग मंडप, नृत्य मंडप और सिंह द्वार में किया जाना है. मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण मकराना के सफेद संगमरमर से होगा. गर्भगृह के ठीक ऊपर 16.3 फीट के प्रकोष्ठ का निर्माण होगा, जिस पर 65.3 फीट ऊंचे शिखर का निर्माण होगा.

Advertisement

मोदीराज में अयोध्या के पत्थरों के भी आए अच्छे दिन, पुराने नक्शे से ही बनेगा राम मंदिर

चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया था मॉडल

चंद्रकांत सोमपुरा ने 1987 में VHP के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के कहने पर ये मॉडल तैयार किया था. वेदों में वर्णित मंदिर वास्तु कला के मुताबिक रंगमंडप, भोग मंडप और गर्भगृह के ऊपर ऊंचे कलात्मक शिखर की योजना होती है. चंद्रकांत सोमपुरा के मुताबिक, देश के कुशल शिल्पियों ने बरसों बरस दिनरात मेहनत कर बंसी पहाड़पुर के लाल, बादामी और सफेद पत्थरों में ख्वाब तराशे हैं. मॉडल और डिजाइन बदलने से इन शिल्पियों की 30 साल की अथक मेहनत बेकार होगी. नए डिजाइन पर पत्थर तराशने में अतिरिक्त समय भी लगेगा. ये डिजाइन भारत की पीढ़ियों की आंखों ही नहीं, दिल दिमाग और ख्वाबों में बसा हुआ है.

ऐसा राम मंदिर बने जो पाकिस्तान के कराची, लाहौर और इस्लामाबाद से भी दिखाई दे: राम विलास वेदांती

नए मॉडल से क्या होगा बदलाव?

ट्रस्ट के नए अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने मंदिर को ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में बदलाव के संकेत दिए हैं. हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा. ऐसे में नए मॉडल और पुराने मॉडल में यही फर्क नजर आता है कि कि मंदिर की ऊंचाई और चौड़ाई में फेरबदल के आसार हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं का आदर किया जाएगा और जल्द से जल्द मंदिर निर्माण होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement