Advertisement

राम जेठमलानी बोले- पाकिस्तान जाकर ISI की कलई खोल दें राजनाथ सिंह

राम जेठमलानी ने बुधवार को कहा, 'पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा जरूर उठाएगा. ऐसी स्थिति में भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की करगुजारियों की कलई खोलनी चाहिए.'

राम जेठमलानी राम जेठमलानी
स्‍वपनल सोनल/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

पाकिस्तान में सार्क देशों के गृह मंत्री के सम्मेलन को लेकर सियासी बाजार सरहद के दोनों पार सज गया है. आतंकी हाफिज सईद ने जहां पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि राजनाथ सिंह को सम्मेलन में शि‍रकत नहीं करने दिया जाए, वहीं वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने कहा है कि गृह मंत्री को पाकिस्तान जाकर ISI की कलई खोलनी चाहिए. यही नहीं, उन्होंने वह इसके लिए राजनाथ को सलाह देने की भी बात कही.

Advertisement

राम जेठमलानी ने बुधवार को कहा, 'पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा जरूर उठाएगा. ऐसी स्थिति में भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की करगुजारियों की कलई खोलनी चाहिए.' जम्मू-कश्मीर पर आयोजित एक सेमीनार में जेठमलानी ने 'आज तक' से कहा, 'आप राजनाथ सिंह तक मेरा यह संदेश पहुंचा दें कि अगर वह चाहें तो पाकिस्तान जाने से पहले वो मुझसे सलाह-मश्वि‍रा कर सकते हैं. मैं उनको कई प्वॉइंट बता दूंगा.'

कश्मीरी आवाम नहीं, जमीन पर है PAK की निगाह
सेमीनार में पीडीपी सांसद मुजफ्फर बेग ने कहा कि पाकिस्तान की दिलचस्पी कश्मीरी अावाम में नहीं है. हां, वो कश्मीर की सरजमीं पर गलत निगाह जरूर रखता है. उन्होंने मुख्यधारा के नेताओं के अलगाववादियों के कैंप में शामिल होने को पाकिस्तानी संगठनों की धमकियों का असर बताया. बेग ने कहा, 'धमकियां तो मुझे भी मिल रही हैं.'

Advertisement

'पाकिस्तान को सूझबूझ के साथ घेरना होगा'
राज्यसभा सांसद जेठमलानी ने कहा कि भारत को काफी सूझबूझ से कश्मीर मामले पर पाकिस्तान को घेरना होगा. कश्मीर मुद्दे पर आयोजित सेमीनार में मधु किश्वर, गुलाम हसन मीर, सुशील पंडित, एएस दुल्लत, वकील अशोक भान सहित कश्मीर से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement