Advertisement

रामलीला के गाने 'अंग लगा दे...' में रणवीर और दीपिका की हॉट केमिस्‍ट्री

संजय लीला भंसाली की फिल्मों को अकसर उनकी भव्यता और विषय के लिए अलग पहचान मिलती है. हालांकि अब वे भी फिल्मों के हिट बनाने के लिए जरूरी फार्मूले अपनाने से अछूते नहीं रहे हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'राम लीला' में हर उस कन्टेंट का इस्तेमाल किया है जो फिल्म हिट होने की गारंटी देता है, जैसे अच्छा संगीत, एक्शन, नई जोड़ी और गर्म सीन का छौंक.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्मों को अकसर उनकी भव्यता और विषय के लिए अलग पहचान मिलती है. हालांकि अब वे भी फिल्मों के हिट बनाने के लिए जरूरी फार्मूले अपनाने से अछूते नहीं रहे हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'राम लीला' में हर उस कन्टेंट का इस्तेमाल किया है जो फिल्म हिट होने की गारंटी देता है, जैसे अच्छा संगीत, एक्शन, नई जोड़ी और गर्म सीन का छौंक.

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच की 'राम लीला' में दिख रही हॉट कैमेस्ट्री इन दिनों सुर्खियों में है.

सोमवार को रिलीज हुए गीत 'अंग लगा दे...' में रणवीर और दीपिका हॉट सीन देने के मामले में एक पायदान और चढ़ गए हैं. इस गीत में दीपिका रणवीर को प्रेम निमंत्रण देती नजर आ रही हैं और उन्हें लुभाने की कोशिशें कर रही हैं, जबकि रणवीर अपनी सिक्सपैक वाली तेल लगी बॉडी दिखा रहे हैं. लगता है संजय लीला भंसाली ने इस बार कुछ नया करने का ठाना है और इसमें मसाला फैक्टर उभरकर सामने आया है.

अगर संजय लीला भंसाली के 2007 से 2013 तक के करियर पर नजर डालें तो उनके डायरेक्शन वाली फिल्में खास चमत्कार नहीं दिखा पाई हैं. हालांकि इनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्‍म राउडी राठौर ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कमाल दिखाया है.

Advertisement

भंसाली ने 2007 में 'सांवरिया' डायरेक्ट की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही थी. उसके बाद 2010 में उन्होंने 'गुजारिश बनाई, यह फिल्म औंधे मुंह गिरी. अब 2013 में वे 'राम लीला' लेकर आ रहे हैं.

हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करने वाले संजय लीला के लिए यह फिल्म खास मायने रखती है क्योंकि उन्हें एक अदद हिट की सख्त दरकार है. संजय लीला भंसाली ने 1996 में 'खामोशी' के साथ डायरेक्शन में कदम रखा था, उसके बाद उन्होंने 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' बनाई, फिर 2002 में 'देवदास6 और 2005 में 'ब्लैक' लेकर आए.

भंसाली को बतौर डायरेक्टर अपने जादुई स्पर्श को एक बार फिर से दर्शकों के सामने लाने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement