Advertisement

मिनरल वाटर और हेल्पर, जेल में राम रहीम को मिलीं VIP सुविधाएं

राम रहीम को पंचकूला से सीधा हेलिकॉप्टर में बैठा कर रोहतक की जेल में ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राम रहीम को जेल में भी कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. राम रहीम को जेल में मिनरल वॉटर और हेल्पर मुहैया कराया गया है. वहीं इसके अलावा उन्हें जेल के कपड़े नहीं बल्कि खुद के कपड़े पहनने की छूट मिली है.

जेल में राम रहीम को VIP सुविधा जेल में राम रहीम को VIP सुविधा
मोहित ग्रोवर
  • रोहतक,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

साध्वी से रेप मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया गया. राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं, हिंसा भड़का रहे हैं. इस हिंसा में 30 लोगों की मौतें हुई हैं.

राम रहीम को पंचकूला से सीधा हेलिकॉप्टर में बैठा कर रोहतक की जेल में ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राम रहीम को जेल में भी कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. राम रहीम को जेल में मिनरल वॉटर और हेल्पर मुहैया कराया गया है. वहीं इसके अलावा उन्हें जेल के कपड़े नहीं बल्कि खुद के कपड़े पहनने की छूट मिली है.

Advertisement

रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया, 'गुरमीत राम रहीम को (रोहतक के) सुनरिया में एक जेल में रखा गया है. जेल के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सीबीआई के वकील एच पी एस वर्मा के मुताबिक पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के जज जगदीप सिंह ने गुरमीत को दोषी करार देने के बाद कहा कि दी जाने वाली सजा की अवधि 28 अगस्त को तय की जाएगी.

बता दें कि गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में आगजनी और तोड़फोड़ की. हरियाणा में मीडिया पर भी हमला किया गया, कई मीडियाकर्मी भी घायल हुआ. समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम पर हमले के साथ ही ओवी वैन तोड़ दी गई है. पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.

Advertisement

खट्टर से नाराज केंद्र

केंद्र की मोदी सरकार हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार से खासा नाराज है. केंद्र का मानना है कि हरियाणा सरकार हिंसा से निपटने में नाकाम रही है और सुरक्षा बलों को बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है. गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्र से कहा था कि उसके पास पर्याप्त फोर्स है और तैयारियां पक्की हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री पंचकूला में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement