Advertisement

राम रहीम की नकल करने पर जेल गए थे कीकू शारदा

राम रहीम लगातार अपने लुक्स, फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं. तो इनकी वजह से ही एक बार कॉमेडियन कीकू शारदा को जेल की हवा खानी पड़ी थी. दरअसल, जनवरी 2016 में कीकू शारदा पर कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में राम रहीम की फिल्म की सीन की नकल करने का आरोप लगा था.

राम रहीम की नकल करने पर गए थे जेल राम रहीम की नकल करने पर गए थे जेल
मोहित ग्रोवर
  • पंचकूला,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर शुक्रवार को पंचकूला की CBI कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. राम रहीम करीब 800 गाड़ियों के काफिले के साथ कोर्ट के लिए रवाना हुए हैं.

राम रहीम लगातार अपने लुक्स, फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं. तो इनकी वजह से ही एक बार कॉमेडियन कीकू शारदा को जेल की हवा खानी पड़ी थी. दरअसल, जनवरी 2016 में कीकू शारदा पर कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में राम रहीम की फिल्म की सीन की नकल करने का आरोप लगा था.

Advertisement

जिसके बाद राम रहीम के कई समर्थकों ने उनपर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया था. कीकू को कैथल पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था, लेकिन 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर छोड़ भी दिया था. इस मामले में कीकू शारदा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने इसका विरोध किया था. और कीकू के समर्थन में आवाज़ उठाई थी.

क्या थे आरोप?

दरअसल डेरा सच्चा सौदा समर्थकों का आरोप थे कि एक चैनल पर ‘जश्न-ए-आजादी' शो के कॉमेडी एक्ट में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की फिल्म ‘एमएसजी-टू' के एक सीन के साथ छेड़छाड़ की गई है. यह शो 27 दिसंबर को टेलिकास्ट किया गया था. इसमें गुरमीत राम रहीम जैसे गेटअप में टीवी आर्टिस्ट्स को शराब परोसते और लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते दिखाया गया.

Advertisement

डेरा सच्चा सौदा सर्मथकों ने कीकू शारदा के अलावा 9 और कलाकारों पर केस दर्ज किया था. जिसमें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में नजर आने वाले सुनील ग्रोवर (गुत्थी), असगर अली (दादी), राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, मुन्ना राय, गौतम गुलाटी और सना खान पर केस दर्ज हुआ है. इनमें से कीकू को कैथल पुलिस ने पेशी वॉरंट पर हिरासत में लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement